Jun 2, 2024

​UPSC के लिए कैसे चुनें ऑप्शनल सब्जेक्ट, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दी ये सलाह ​

Ankita Pandey

​​​सबसे कठिन परीक्षा​

​यूपीएससी दुनिया की तीसरी और देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: Instagram

​देश के लाखों युवा यूपीएससी क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

JEE Advanced Result 2024

​​​तीन चरणों की परीक्षा​

​इसके लिए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होता है।​

Credit: Instagram

​​ऑप्शनल सब्जेक्ट​

​यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स का सिलेबस पहले से तय होता है। हालांकि, अभ्यर्थियों को ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन करना होता है।​

Credit: Instagram

​​500 नंबर का पेपर​

​यूपीएससी एग्जाम के लिए सही ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना बेहद महत्वपूर्ण फैसला है क्योंकि 500 अंक का ये पेपर आपके रिजल्ट पर काफी असर डाल सकता है।​

Credit: Instagram

​​​सब्जेक्ट में कंफ्यूजन​

​कई बार ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने में अभ्यर्थी स्कोरिंग या पसंदीदा विषयों के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं।​

Credit: Instagram

​​​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की सलाह​

​ऐसे में दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि ज्यादा भावुक होकर फैसला न करें।​

Credit: Instagram

​​कितने नंबर मिलने की संभावना​

​ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि मेन्स में उस विषय में नंबर मिलने की कितनी संभावना है।​

Credit: Instagram

​​संक्षिप्त सिलेबस​

​ऐसा ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनें जिसका सिलेबस संक्षिप्त हो और वह जीएस की तैयारी में भी काम आए।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​युवाओं को सफलता के शिखर तक पहुचाएगी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की ये सलाह​

ऐसी और स्टोरीज देखें