कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है, करियर का चुनाव कैसे करें ताकि जीवन भर न हो पछतावा
Neelaksh Singh
करियर कैसे करें डिसाइड
आपको थ्री इडियट फिल्म का गाना भी याद होगा कि 'कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है' करियर का कुछ पता नहीं। इसी से जुड़े सवाल का जवाब लेकर आए हैं।
Credit: canva
छात्रों को करियर का चुनाव कैसे करना चाहिए
मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने इस सवाल का आसान जवाब बताया है, आइए जानें छात्रों को करियर का चुनाव कैसे करना चाहिए।
Credit: canva
संदीप माहेश्वरी ने दिया गुरू मंत्र
मान लीजिए आप साइंस साइड से हैं, तो इस पर संदीप माहेश्वरी कहते हैं कि गूगल पर पहले सर्च करिये कि साइंस साइट से पढ़ने वाला छात्र किस कोर्स में एडमिशन ले सकता है।
Credit: canva
ऐसे करें सर्च
या ऐसे सर्च करिए किन फील्ड्स में साइंस बैकग्राउंड वाले करियर बना सकते हैं? ऐसा करने से आपके सामने हो सकता है सैकड़ों की लिस्ट खुल जाएं, इसके बाद
Credit: canva
पहले करें शॉर्टलिस्ट
आपको उन सैकड़ों की लिस्ट में से करीबन 20 से 25 कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट करना है, जिनमें स्कोप हो।
Credit: canva
इंट्रेस्ट के हिसाब से चुने करियर
अब इन 20—25 में से उन्हें शॉर्टलिस्ट करना है, जिनमें आपका इंट्रेस्ट है या आगे चलकर बन सकता है।
Credit: canva
पहले पहचानें खुद की स्ट्रेंथ
अब इनमें भी शॉर्टलिस्ट करके देखिए कि आपकी स्ट्रेंथ के हिसाब से कौन सा कोर्स या करियर सही हो सकता है, सभी को खुद की स्ट्रेंथ का पता होता है।
Credit: canva
स्वभाव के अनुसार करें करियर का चुनाव
हो सकता है आपको ऐसे कोर्स भी मिल जाए, जिससे आपका बेसिक नेचर भी रिलेट हो सकता है, जैसे किसी का स्वभाव केयरिंग होता है तो वह नर्सिंग में जा सकता है।
Credit: canva
समय लेकर लीजिए निर्णय
सबसे जरूरी बात यह होगी कि करियर का चुनाव करना सबसे बड़े निर्णय में से एक है, इसलिए कोर्स या करियर चुनते समय आराम से समय लीजिएगा।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बिहार की बेटी दिल्ली पुलिस में ACP, अपूर्वा बिना कोचिंग ऐसे बनीं IPS