SDM कौन होता है, कैसे बना जाता है, जानें कितनी मिलती है सैलरी

Kuldeep Raghav

May 1, 2024

SDM कौन होता है, कैसे बना जाता है, जानें कितनी मिलती है सैलरी

एसडीएम काफी रुतबेदार पद होता है। बहुत से युवा जानना चाहते हैं कि एसडीएम कैसे बना जाता है।

Credit: Instagran

कैसे बनते हैं एसडीएम

उत्तर प्रदेश में एसडीएम बनने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

Credit: Instagran

How to become PO

एसडीएम के लिए योग्यता

एसडीएम बनने के लिए राज्य प्रशासनिक परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।

Credit: Instagran

तीन चरण की परीक्षा

एसडीएम बनने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रशासनिक परीक्षा के तीन चरण होते हैं।

Credit: Instagran

ये होते हैं चरण

प्रथम चरण में प्राथमिक परीक्षा, द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा और तृतीय चरण में साक्षात्कार होता है।

Credit: Instagran

एसडीएम की सैलरी

एसडीएम का वेतनमान 9300-34800 रुपये और ग्रेड पे 5400 रुपये होता है। एसडीएम की शुरुआती सैलरी 56100 रुपये तक होती है।

Credit: Instagran

एसडीएम को सुविधाएं

एसडीएम को सरकारी आवास, सुरक्षाकर्मी, घरेलू काम के लिए हेल्पर यानी नौकर, सरकारी वाहन, एक टेलिफोन कनेक्शन, फ्री बिजली, आधिकारिक यात्रा के दौरान आवास की सुविधा मिलती हैं।

Credit: Instagran

तहसील का मालिक

एसडीएम तहसील का प्रभारी होता है। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले सभी प्रशासनिक कार्य उसी की देखरेख में होते हैं।

Credit: Instagran

डीएम को करते हैं रिपोर्ट

एक जिले में हर तहसील पर एसडीएम तैनात होते हैं। इनकी रिपोर्टिंग डीएम को होती है।

Credit: Instagran

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: S कहां होता है साइलेंट आज जान लें, यह ट्रिक कभी नहीं भूलेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें