Apr 8, 2024
देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में सबसे ऊपर नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT का आता है।
Credit: istock
देश के टॉप आईआईटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर्स की योग्यता बहुत ज्यादा होती है। प्रोफेसर की भर्तियां सब्जेक्ट वाइज होती हैं।
Credit: istock
अलग-अलग IITs में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्तियां जरूरत के हिसाब से होती हैं।
Credit: istock
IITs की ओर से वेबसाइट के Careers सेक्शन में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है।
Credit: istock
IIT में प्रोफेसर बनने के लिए कम से कम टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्रियल 10 साल का अनुभव होना जरूरी है।
Credit: istock
IITs, NITs में एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए कम से कम चार साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
Credit: istock
आईआईटी में प्रोफेसर के पद पर सेलेक्ट होने के बाद पे लेवल 14 के तहत 1,59,100 रुपये से 2,20,00 रुपये तक सैलरी होती है।
Credit: istock
IIT में एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी की बात करें तो पे लेवल 13 के तहत 1,39,000 रुपये से ज्यादा सैलरी होती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More