Apr 8, 2024

कैसे बनते हैं IIT में प्रोफेसर? सैलरी होती है 2 लाख से ज्यादा

Ravi Mallick

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में सबसे ऊपर नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT का आता है।

Credit: istock

क्या IITs में मिलता है करोड़ों का पैकेज?

IIT के प्रोफेसर

देश के टॉप आईआईटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर्स की योग्यता बहुत ज्यादा होती है। प्रोफेसर की भर्तियां सब्जेक्ट वाइज होती हैं।

Credit: istock

कैसे बनते हैं IIT में प्रोफेसर?

अलग-अलग IITs में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्तियां जरूरत के हिसाब से होती हैं।

Credit: istock

IIT जारी करता है वैकेंसी

IITs की ओर से वेबसाइट के Careers सेक्शन में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है।

Credit: istock

क्या चाहिए योग्यता?

IIT में प्रोफेसर बनने के लिए कम से कम टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्रियल 10 साल का अनुभव होना जरूरी है।

Credit: istock

एसोसिएट प्रोफेसर के लिए योग्यता

IITs, NITs में एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए कम से कम चार साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

Credit: istock

IIT Professor की सैलरी

आईआईटी में प्रोफेसर के पद पर सेलेक्ट होने के बाद पे लेवल 14 के तहत 1,59,100 रुपये से 2,20,00 रुपये तक सैलरी होती है।

Credit: istock

एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी

IIT में एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी की बात करें तो पे लेवल 13 के तहत 1,39,000 रुपये से ज्यादा सैलरी होती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​जीवन में सफलता की गारंटी देते हैं संदीप माहेश्वरी के ये मोटिवेशनल कोट्स​