सरकारी अस्पताल में नर्स कैसे बनते हैं, जानें कितनी मिलती है शुरुआती सैलरी

Aditya Singh

Jun 15, 2024

​हेल्थ सेक्टर में नर्स​

आज भी अधिकतर लड़कियों का सपना हेल्थ केयर सेक्टर में नर्स बनने का होता है।

Credit: Istock

सरकारी नौकरी

​नर्स बनने के योग्य​

यदि आपके अंदर सेवाभाव, सहनशीलता और समर्पण जैसे भाव हैं तो आप नर्स बन रोगियों की सेवा करने के योग्य हैं।

Credit: Istock

​कितनी होती है नर्स की सैलरी​

ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है सरकारी अस्पताल में नर्स की सैलरी कितनी होती है। यहां आप नर्स बनने के लिए क्वालिफिकेशन जान सकते हैं।

Credit: Istock

​कैसे बनते हैं सरकारी अस्पताल में नर्स​

बता दें सरकारी अस्पताल में नर्स बनने के लिए बीएससी नर्सिंग से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फर्माकोलॉजी और नर्सिंग सहित अन्य विषय शामिल होते हैं।

Credit: Istock

You may also like

भारत में है दुनिया का इकलौता एंटी ग्रेवि...
इस फल को कहते हैं कीड़े का राजा, नाम जान...

​GNM या ANM​

वहीं जनरल नर्सिंग इन मिडवाइफरी (GNM) या ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफ (ANM) डिप्लोमा कोर्स वाले अभ्यर्थी भी नर्स बनने के लिए योग्य माने जाते हैं।

Credit: Istock

​​होना चाहिए ये सर्टिफिकेट​

इसके अलावा यूपी के सरकारी अस्पतालों में नर्स के लिए अभ्यर्थी के पास नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्टर्ड Nurse And Psychiatric Certificate होना चाहिए।

Credit: Istock

​​कितनी होनी चाहिए एज लिमिट​

वहीं सरकारी नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जाती है।

Credit: Istock

​​सरकारी अस्पताल के नर्स की सैलरी​


वहीं सरकारी नर्स की सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्स का शुरुआती वेतन 15,700 से 45,100 रुपये होता है।

Credit: Istock

​मिलती हैं ये सुविधाएं​

इसके अलावा सरकारी अस्पताल के नर्स व उनके परिवारजनों को कुछ विशेष छूट भी दी जाती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है दुनिया का इकलौता एंटी ग्रेविटी पहाड़, दुनिया भर से लोग आते हैं देखने

ऐसी और स्टोरीज देखें