Jan 31, 2025
खाना बनाना एक कला और जो इस कला में माहिर है वो दिल जीत लेता है।
Credit: Pexels
वहीं, खाना बनाने के अलावा खाने को सजाना यानी प्रेजेंट करना भी एक अनोखी कला है।
Credit: Pexels
खाना सजाने वाले को फूड स्टाइलिस्ट कहते हैं।
Credit: Pexels
नामी रेस्टोरेंट और कैफे में आपकी टेबल पर जब खाना आता है तो उसका प्रेजेंटेशन बेहद खूबसूरत होता है।
Credit: Pexels
फूड स्टाइलिस्ट का काम किसी खाने को सुंदर दिखाना होता है।
Credit: Pexels
फूड स्टाइलिस्ट बनने के लिए क्लनरी स्कूल या डिजाइन स्कूल से पढ़ाई करनी होती है। खाने से जुड़े कोर्सेज की पढ़ाई कल्नरी स्कूल में करवाई जाती है।
Credit: Pexels
ZipRecruiter के मुताबिक, फूड स्टाइलिस्ट की नौकरी करने वाले लोगों की अमेरिका में औसतन सालाना सैलरी 62,500 डॉलर (लगभग 54 लाख रुपये) है। भारत में एक फ़ूड स्टाइलिस्ट के लिए वेतन ₹28,000 प्रति माह है।
Credit: Pexels
फूड स्टाइलिस्ट बनने के लिए आपको मसालों, रंगों की समझ के साथ साथ कला का ज्ञान होना चाहिए ।
Credit: Pexels
फूड स्टाइलिस्ट फोटोग्राफर्स, आर्ट डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स, एडिटर्स, मार्केटिंग टीम के साथ मिलकर काम करता है।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स