Jul 23, 2024
दुनियाभर में भूकंप के झटकों की खबरें आती रहती हैं। भूकंप को रोकने से लेकर इसके आने की वजह की पढ़ाई होती है।
Credit: Istock
भूकंप आने की वजह की पढ़ाई को सीस्मोलॉजी (Seismology) कहते हैं। इसमें पृथ्वी की तरंगों और भूकंप को मापने की पढ़ाई होती है।
सीस्मोलॉजी कोर्स को कई संस्थान में Earthquake Engineering के नाम से भी जाना जाता है।
सीस्मोलॉजी में पृथ्वी के भीतर होने वाले कंपन की वजह से लेकर पर्यावरण को होने नुकसान की पढ़ाई होती है।
भारत में IIT Roorkee के खड़गपुर अलावा BHU के जियोफिजिक्स विभाग से यह कोर्स कर सकते हैं।
सीस्मोलॉजी कोर्स या Earthquake Engineering कोर्स अन्ना और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से भी कर सकते हैं।
फ्लैट कल्चर तेजी से फैल रहा है, ऐसे में बहुमंजिला इमारतों के बनने से पहले सीस्मोलॉजिस्ट के राय की जरूरत होती है।
पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सरकारी विभागों में भी भूकंप विशेषज्ञ की भर्तियां होती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स