Jun 21, 2024
डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं, जो मुसीबत के समय हमारी रक्षा करते हैं। भारत के डॉक्टर्स का जलवा दुनिया में हैं। भारत अपने यहां के डॉक्टर्स को काफी अच्छी सैलरी देता है।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
भारत में NEET परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद एमबीबीएस सहित अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिला मिलता है।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
World of Statistics से मिली जानकारी के अनुसार, भारत अपने डॉक्टर्स को 964008.23 रुपये ($11,581) औसत सालाना सैलरी देता है।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
आइये जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में एमबीबीएस और अन्य कोर्सेज में कैसे मिलता है दाखिला। और कितनी मिलती है औसत सैलरी ।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
पाकिस्तान में एमबीबीएस में दाखिले के लिए एमडीसीएटी (Medical & Dental College Admission Test) का एग्जाम देना होता है।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
एमडीसीएटी का आयोजन पाकिस्तान मेडिकल एंड डेंटल काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है ।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
पाकिस्तान में डॉक्टर्स की औसत सालाना सैलरी 724858.27 रुपये ($8,708) है।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
पाकिस्तान में एमबीबीएस में दाखिला एमडीसीएटी पास करने के बाद मिलता है। बिना इस एग्जाम के डॉक्टर नहीं बन सकते हैं।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
इस एग्जाम को पाकिस्तान के कठिन एग्जाम की सूची में शामिल किया गया है।
Credit: Pixabay/Freepik/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स