कैसे बनते हैं कोबरा कमांडो, पैसा और रुतबा IAS-IPS के बराबर

Aditya Singh

Nov 25, 2023

​कोबरा कमांडो

कोबरा कमांडो के बारे में तो आप सब जानते होंगे।

Credit: Istock/Pinterest

नक्सलियों से लेती है लोहा

सीआरपीएफ की यह स्पेशल टास्क घने जंगलो में रहकर नक्सलियों से लोहा लेती है।

Credit: Istock/Pinterest

​दुश्मन को ढ़ेर करने की काबिलियत

यह अपनी चपलता और चालाकी से बिना हथियार के भी दुश्मन को ढ़ेर करने की काबिलियत रखते हैं।

Credit: Istock/Pinterest

महीनों तक बिना खाए पिए

आपको जानकर हैरानी होगी सीआरपीएफ की यह स्पेशल टास्क महीनों तक बिना खाए पिए रह सकती है।

Credit: Istock/Pinterest

कैसे बनते हैं कोबरा कमांडो

कोबरा कमांडो बनने कि लिए सबसे पहले आपको सीआरपीएफ ज्वाइन करना होता है।

Credit: Istock/Pinterest

एसएससी जीडी की परीक्षा

इसके लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग की जीडी परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है।

Credit: Istock/Pinterest

कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग

सीआरपीएफ में भर्ती के बाद आपकी काबिलियत को देखते हुए कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग दी जाती है।

Credit: Istock/Pinterest

90 दिनो की कड़ी ट्रेनिंग

90 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कोबरा कमांडो के स्पेशल टास्क में शामिल किया जाता है।

Credit: Istock/Pinterest

कितनी मिलती है सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोबरा कमांडो को प्रतिमाह एक से डेढ़ लाख रुपये सैलरी दी जाती है।

Credit: Istock/Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस तस्वीर में क्या गलत है? सुपर ब्रेन ही 10 सेकंड में पकड़ पाएगा​

ऐसी और स्टोरीज देखें