Feb 29, 2024
यह तो आप जानते होंगे कि लोको पायलट सीधे नहीं बना जा सकता है, पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनना होता है।
Credit: canva
हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (ALP) के लिए आवेदन विंडो को बंद किया गया है। क्या आप जानते हैं ALP को कितनी सैलरी मिलती है।
Credit: canva
सबसे पहले यह जानिये कि चयन होने के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ALP पोस्ट मिलती है।
Credit: canva
ALP पोस्ट मिलने के बाद तुरंत पैसेंजर ट्रेन चलाने को नहीं मिलेगी, बल्कि पहले मालगाड़ी चलाने का काम दिया जाएगा।
Credit: canva
रेलवे भर्ती पोस्ट 7वें वेतन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार, ALP की सैलरी तय की जाती है।
Credit: canva
शुरुआती बेसिक सैलरी 19900 रुपये होगी, रही बात हाथ में कितना आता है पैसा? तो बता दें, कि 24 से 34 हजार रुपये के बीच हाथ में पैसा आ सकता है।
Credit: canva
असिस्टेंट लोको पायलट को 1900 रुपये ग्रेड पे मिलता है।
Credit: canva
बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, पेंशन व ग्रेजुएटी, सरकारी छुटियां व हॉलिडे, इंश्योरेंस कवरेज व अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
Credit: canva
ALP के चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है, इसके बाद सीबीएटी, डीवी और अंत में मेडिकल परीक्षण भी होता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स