Apr 22, 2024
टॉपर बनने के लिए बच्चे शुरू से अपनी सारी क्लासेज लेते हैं, ताकि हर एक कॉन्सेप्ट को क्लियर करते चलें। शिक्षक द्वारा बताई गई हर बात को सुनें व समझते चलें।
Credit: canva
अच्छे नंबर लाने के लिए रट्टा मारने की जरूरत नहीं होती, बस जो पढ़ा है उसे समझें व बार बार रिवीजन करते चलें।
Credit: canva
टॉपर बच्चे रोजाना स्ट्रेटजी बनाकर पढ़ते हैं, हर विषय को समय देते हैं। कई बार शिक्षकों के अलावा बड़ों, माता पिता, या सीनियर की सलाह लेते हैं।
Credit: canva
टॉपर बच्चे न सिर्फ पढ़ना चाहते हैं, बल्कि लिखने की भी आदत बनाए रखते हैं, जिससे उनकी हैडराइंटिंग सुंदर होती है, और एग्जामिनर को ऐसी कॉपी बहुत पसंद आती है।
Credit: canva
आप चाहें तो लिख लिख कर खुद के नोट्स बनाते चलें। नोट्स बनाने से आपको अच्छे से याद रहेगा कि आपने क्या पढ़ा लिखा है।
Credit: canva
होशियार छात्र वही है तो समय से पहले सिलेबस खत्म कर लेता है, फिर बार बार उसे दोहराता है, पढ़ता है, और अंतिम समय के लिए कुछ नहीं छोड़ता है।
Credit: canva
तेज बच्चे अच्छे माहौल में रहना पसंद करते हैं, अच्छे व ऐसे लोगों के बीच रहकर अपना समय व्यतीत करते हैं, जो मोटिवेट कर सकते हैं।
Credit: canva
एक छात्र का जीवन आसान नहीं, ऐसे में जो टाइम मैनेजमेंट कर लेता है, वो हर परीक्षा में अच्छे से सफल हो सकता है।
Credit: canva
टॉपर्स सटीक आंसर लिखते हैं, जरूरत से ज्यादा कंटेंट नहीं लिखते, चार्ट का प्रयोग करते हैं, कॉपी सुंदर लिखते हैं, अच्छे उदाहरण का प्रयोग करते हैं, और काम की चीजों को हाईलाइट करते हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स