Jun 10, 2023

​एक साथ एक ही समय पर ऐसे लें दो डिग्री​

अंकिता पांडे

​​डुउल डिग्री कोर्स​

​अब स्टूडेंट्स अपनी रूचि के आधार पर दो अलग अलग कोर्सेज में दाखिला लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।​

Credit: iStock

​​​डिग्री या डिप्लोमा​

ये दोनों डिग्री कार्यक्रम या फिर एक डिग्री और एक डिप्‍लोमा भी हो सकता है।​

Credit: iStock

​​ऑनलाइन या ऑफलाइन करें पढ़ाई​

एक साथ दो कोर्सेज में दाखिला लेकर ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई की जा सकती है।​

Credit: iStock

​​डिस्टेंस लर्निंग से करें कोर्स​

​एक कोर्स की पढ़ाई ऑफलाइन तो दूसरे की पढ़ाई डिस्‍टेंस लर्निंग के माध्‍यम से भी की जा सकती है।​

Credit: iStock

​​अलग अलग टाइमिंग​

दो कोर्सेज की क्‍लासेज ऑफलाइन भी कर सकते हैं लेकिन दोनों की टाइमिंग अलग अलग हो और इसकी जानकारी आवेदन करते समय देनी होगी।​

Credit: iStock

​​Phd के लिए नहीं लागू होंगे नियम​

​यह दिशानिर्देश पीएच.डी.(Phd) को छोड़कर सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए लागू होंगे।​

Credit: iStock

​​ विशेष योग्‍यता जरूरी नहीं​

दो डिग्रियां एक साथ करने के लिए किसी विशेष योग्‍यता की जरूरत नहीं होगी। ​

Credit: iStock

​​12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई​

​ग्रेजुएशन कोर्स के लिए स्टूडेंट 12वीं पास और पोस्‍ट ग्रेजुएशन के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए।​

Credit: iStock

​​​यहां से ही ले सकेंगे डिग्री​

स्टूडेंट्स यूजीसी या सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त संस्थान से ही दो डिग्रियां एक साथ हासिल कर सकेंगे।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डीयू नहीं ये है दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी​

ऐसी और स्टोरीज देखें