Jan 20, 2025
शायद ही कोई होगा, जिसने इंद्रधनुष (Rainbow) के बारे में नहीं सुना होगा, ये कुदरती दृश्यों में सबसे सुंदर और मनोहर है।
Credit: meta ai and canva
indradhanush ke colour: इंद्रधनुष (Rainbow) में सात सुंदर रंग होते हैं - लाल, नांरगी, पीला, हरा, नीला, इंडिगो यानी जामुनी रंग व बैंगनी रंग
Credit: meta ai and canva
इंद्रधनुष (Rainbow) तब बनता है जब सूर्य से आने वाला प्रकाश पानी की बूंदों (जैसे कि बारिश की बूंदें या कोहरा) की वजह से बिखर जाता है। यानी बारिश भी हो रही हो और सूर्य भी चमकता दिख रहा हो।
Credit: meta ai and canva
इंद्रधनुष (Rainbow) एक प्रकाशीय घटना है, जो सूरज की रोशनी और वायुमंडलीय परिस्थितियों की वजह से होता है।
Credit: meta ai and canva
कहते हैं रोशनी का कोई रंग नहीं होता लेकिन ये सफेद होती है, और ये रोशनी वास्तव में सात अलग अलग रंगों से बनी होती है।
Credit: meta ai and canva
आप एक गिलास लीजिए, उसमें पानी भरिये, और शीशे का एक टुकड़ा (Prism) डाल दीजिए, इस दौरान कमरे में बिल्कुल अंधेरा होना चाहिए।
Credit: meta ai and canva
अब एक टॉर्च लीजिए और गिलास के अंदर शीशे (Prism) पर रोशनी मारिए, ऐसा करने से आपको इंद्रधनुष (Rainbow) दिखाई देगा।
Credit: meta ai and canva
अगर अब भी इंद्र��नुष (Rainbow) न दिखाई दे, तो गिला�� के ऊपर सफेद कागज करिये आपको सातों रंग दिख जाएंगे। यही कारण है कि इंद्रधनुष केवल बारिश और सूर्य की रोशनी में दिखाई देता है।
Credit: meta ai and canva
आखिर में एक और मजेदार फैक्ट जानें कि इंद्रधनुष गोलाकार होता है, चूंके ये बहुत दूर बनता है, और हम धरती पर खड़े होकर देखते हैं, जिससे ये हमें आधा दिखता है, इसलिए हम इसे अर्धगोलाकार समझते हैं।
Credit: meta ai and canva
बारिश की बूंदे Prism की तरह सूर्य की रोशनी के सामने आ जाती है, जिससे रोशनी में छिपे सातों रंग दिखने लगते हैं।
Credit: meta ai and canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स