May 27, 2024
हर साल यूपीएससी इस भर्ती के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है। इस परीक्षा को भारत की टॉप 2 सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है
Credit: canva
यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए लोग सालों साल लगा देते हैं, इसमें न सिर्फ फिक्स्ड इनकम है बल्कि रुतबा भी है।
Credit: canva
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से पहले प्री, फिर मेंस और आखिर में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है।
Credit: canva
मेंस व इंटरव्यू नंबर के आधार पर उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसा पद मिलता है।
Credit: canva
इसी साल यानी 2024 के सैलेरी स्ट्रक्चर के अनुसार, शुरुआती सैलरी 56000 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है।
Credit: canva
यदि एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी में सभी भत्तों व सुविधाओं को मिला दिया जाए तो उनका पूरा वेतन 1,50,000 रुपये के आसपास बनता है।
Credit: canva
सिविल सेवा सर्विसेज के जरिये कई पदों पर भर्ती की जाती है, जिसमें से IAS सबसे ऊंचा पद होता है। इसके बाद IPS अलॉट किया जाता है।
Credit: canva
IAS ऑफिसर को रहने के लिए एक बड़ा मकान दिया जाता है, जिसमें कई कर्मचारी होते हैं, जैसे कुक, गार्डनर, सिक्योरिटी गार्ड आदि। इसके अलावा साथ में चलने के लिए गनमैन भी।
Credit: canva
IAS ऑफिसर को इन चीजों पर सब्सिडी भी मिलती है जैसे बिजली, गैस, पानी इत्यादि। इसके अलावा सरकारी गेस्ट हाउस में रहना भी मुफ्त होता है। IAS ऑफिसर को रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी पेंशन मिलती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स