Sep 10, 2023
आसमान से गिरती बिजली में कितने वोल्ट का करंट होता है, 100 पावर हाउस भी नहीं कर सकते बराबरी
Aditya Singh
भारत के कई इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
Credit: Istock
बीते कुछ दिनों पहले तेज बारिश के चलते कई जगह बिजली भी गिरी।
Credit: Istock
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि, आसमान से गिरने वाली बिजली कितने वॉल्ट की होती है।
Credit: Istock
आपको बता दें कृत्रिम विधि द्वारा बनाई गई बिजली जो घरों में आती है वो 120 वोल्ट की होती है।
Credit: Istock
वहीं आसमान से गिरने वाली बिजली की बराबरी 100 से ज्यादा पावरहाउस भी नहीं कर सकते।
Credit: Istock
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका करंट करीब 10 करोड़ वोल्ट से ज्यादा होता है।
Credit: Istock
यही कारण है कि यह सबसे खतरनाक होती है।
Credit: Istock
बता दें यह इतनी खरतनाक होती है कि एक पेड़ पर गिरने पर पूरे जंगल में आग लग जाती है।
Credit: Istock
इस बिजली की लंबाई 4 से 5 किलोमीटर की होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जब दहल उठा था दुनिया का सबसे ताकतवर देश, 9/11 हमले के बारे में कम ही लोग जानते हैं ये बात
ऐसी और स्टोरीज देखें