Feb 11, 2024

लाल, पीली, नीली और सफेद नंबर प्लेट का क्या होता है मतलब - आज जान लीजिए

Aditya Singh

गाड़ियों का नंबर प्लेट

अक्सर आपने रोड पर चलते हुए सफेद, पीली, हरी, नीली या लाल नंबर प्लेट देखा होगा।

Credit: Istock/Social-Media

क्या होता है मतलब

अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि, सफेद, पीली, हरी, लाल और नीली नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।

Credit: Istock/Social-Media

जान लीजिए

यदि आप भी इन नंबर प्लेट का मतलब नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

Credit: Istock/Social-Media

सफेद नंबर प्लेट

बता दें सफेद रंग की नंबर प्लेट उन गाड़ियों पर लगाई जाती हैं जो प्राइवेट यूज के लिए होती हैं।

Credit: Istock/Social-Media

पीले रंग की नंबर प्लेट

पीले रंग की नंबर प्लेट कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती है।

Credit: Istock/Social-Media

हरे रंग की नंबर प्लेट

हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाई जाती है।

Credit: Istock/Social-Media

काले रंग की नंबर प्लेट

काले प्लेट पर पीले रंग से लिखा हुआ नंबर प्लेट रेंटल कारों के लिए होता है।

Credit: Istock/Social-Media

लाल रंग की नंबर प्लेट

वहीं राष्ट्रपति व राज्यपाल की गाड़ियों पर बिना नंबर के लाल रंग की प्लेट होती है।

Credit: Istock/Social-Media

नीले रंग की नंबर प्लेट

नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी प्रतिनिधि व राजदूत की गाड़ियों पर लगाई जाती है।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्या होता है LBSNAA का फुल फॉर्म, जहां UPSC क्रैक करने के बाद होती है IAS की ट्रेनिंग​

ऐसी और स्टोरीज देखें