क्या आपको पता था एक मिनट में कितनी बार लेते हैं सांस

नीलाक्ष सिंह

Jan 4, 2024

सांसों की गति और पैटर्न है अहम

आपकी सांसों की गति और पैटर्न यह बताती है कि आपका शरीर आपके सभी महत्वपूर्ण अंगों और ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है।

Credit: canva

1 मिनट में 12 से 20 बार सांस लेता है स्वस्थ इंसान

हेल्थलाइन के अनुसार, एक स्वस्थ वयस्क 1 मिनट में 12 से 20 तक सांस ले सकता है।

Credit: canva

सांस लेने की दर एक जैसी नहीं होती

आप जानते हैं सभी में एक जैसी सांस लेने की दर नहीं होती है, क्योंकि बहुत से कारक इन्हें प्रभावित करते हैं।

Credit: canva

यह कारण प्रभावित करते हैं सांस लेने की दर

सांस लेने की दर कई अलग-अलग कारकों से प्रभावित हो सकती है जैसे शराब का सेवन, सही से न नींद लेना, किसी तरह का संक्रमण या हृदय संबंधी कोई रोग।

Credit: canva

एक्टिविटी पर भी करता है निर्भर

इसके अलावा कई बार एक्टिविटी के अनुसार भी सांस लेने की दर प्रभावित होती है जैसे आप दौड़ कर आए हैं, तो आप ज्यादा सांस लेने की कोशिश करेंगे।

Credit: canva

स्वस्थ वयस्क में सांस लेने की दर

यह भी जानें कि उम्र के अनुसार सांस लेने की दर को स्वस्थ माना जाता है।

Credit: canva

नवजात 1 मिनट में कितनी बार सांस लेता है

जैसे नवजात से लेकर 6 माह का बच्चा 1 मिनट में 30 से 60 बार सांस ले सकता है।

Credit: canva

6 माह से 1 साल में...

इसी तरह जैसे 6 माह से लेकर 1 साल तक का बच्चा 1 मिनट में 30 से 50 बार सांस ले सकता है।

Credit: canva

उम्र के साथ कम होती है सांस लेने की दर

ऐसे ही उम्र बढ़ने के साथ साथ सांस की दर 12 से 20 तक आ जाती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शातिर दिमाग वाला ही 15 सेकंड में बता पाएगा किसने चलाई साइकिल

ऐसी और स्टोरीज देखें