रावण के कुल कितने पुत्र थे, KBC और UPSC में पूछा जा चुका है सवाल

कुलदीप राघव

Dec 29, 2023

लंकेश का परिवार

लंका नरेश, राक्षसों के सम्राट रावण का परिवार काफी वृहद था।

Credit: Instagram

UP School Winter Vacation

बेटा था मेघनाद

रावण के पुत्र मेघनाद के बारे में सब जानते हैं। मेघनाद रावण का बड़ा बेटा था।

Credit: Instagram

रावण के कितने बेटे

रावण के पुत्र मेघनाद के बारे में सब जानते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि रावण के कितने बेटे थे।

Credit: Instagram

केबीसी का सवाल

यह सवाल अमिताभ बच्चन केबीसी में पूछ चुके हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षा में भी यह सवाल पूछ लिया जाता है।

Credit: Instagram

रावण की तीन रानियां

रावण की तीन रानियां थीं। उसका विवाह का विवाह मय दानव की पुत्रियों से हुआ था। उनके नाम हैं मन्दोदरी और दम्यमालिनी। जबकि तीसरी रानी का नाम ज्ञात नहीं।

Credit: Instagram

मंदोदरी के दो पुत्र

मन्दोदरी से उसे मेघनाद और अक्षयकुमार नामक दो पुत्र थे।

Credit: Instagram

दूसरी रानी से चार पुत्र

दम्यमालिनी से उसके अतिकाय, त्रिशरा, नरान्तक और देवान्तक नामक चार पुत्र थे।

Credit: Instagram

कुल 7 बेटे

रावण के तीन पत्नियों से सात पुत्र उत्पन्न हुए।

Credit: Instagram

8 भाई बहन

जहां तक भाई-बहनों की बात है तो रावण के 8 भाई बहन थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां प्रोफेसर और पिता कर्नल, डॉक्टर बेटी 9वीं रैंक लाकर बन गई IFS

ऐसी और स्टोरीज देखें