Jul 30, 2024

IMS BHU में MBBS की कितनी सीटें, जानें कितने मार्क्स पर होगा एडमिशन

Ravi Mallick

मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है।

Credit: Istock/Instagram

NEET UG Counselling 2024

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया 14 अगस्त 2024 से शुरू हो रही है।

Credit: Istock/Instagram

JSSC FRO Recruitment 2024

IMS BHU

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS BHU) में भी नीट यूजी स्कोर से एडमिशन होता है।

Credit: Istock/Instagram

IMS BHU में एडमिशन

आईएमएस बीएचयू में नीट यूजी के लिए कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी होगा।

Credit: Istock/Instagram

MBBS की सीटें

IMS BHU में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें हैं। वहीं, बीडीएस कोर्स में कुल 63 सीटों पर एडमिशन होता है।

Credit: Istock/Instagram

कितने मार्क्स पर एडमिशन?

आईएमएस बीएचयू में MBBS कोर्स में पिछले साल जनरल कैटेगरी में 1084 रैंक पर एडमिशन हुआ था।

Credit: Istock/Instagram

OBC कट ऑफ

पिछले साल IMS BHU में ओबीसी वर्ग में कट ऑफ 1818 रैंक तक था।

Credit: Istock/Instagram

कहां चेक करें शेड्यूल?

नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं।

Credit: Istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन भारतीय राजाओं ने मुगलों से भी अधिक समय तक किया था शासन

ऐसी और स्टोरीज देखें