Oct 13, 2023

BY: नीलाक्ष सिंह

​नीट में कितने नंबर आने पर मिलता है सरकारी कॉलेज​

नीट का पूरा नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। ज्ञात हो पहले इसे ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट के नाम से जाता था।

Credit: canva

Indias 10 Biggest Fact

नीट अखिल भारतीय प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसे आप साधारण शब्दों में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम कह सकते हैं।

Credit: canva

Average Score Required to Pass JEE Advanced

​किस कोर्स में मिलता है एडमिशन​

इस परीक्षा के माध्यम से यूजी मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, आदि) पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।

Credit: canva

​लाखों बच्चे नीट परीक्षा में होते हैं शामिल​

हर साल देश में लाखों बच्चे नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं, इसके लिए वे अपना घर तक छोड़ देते हैं, और सारा सारा दिन पढ़ते हैं।

Credit: canva

​रिवाइज्ड हो गया नीट का सिलेबस​

हाल ही में नीट का सिलेबस भी रिवाइज्ड किया गया है, उम्मीदवार नीट की साइट पर बायोलॉजी, केमिस्ट्री व फिजिक्स का नया सिलेबस देख सकते हैं।

Credit: canva

​तैयारी से पता होना चाहिए यह बातें​

जैसे तैयारी से पहले हमारे लिए सिलेबस जानना जरूरी होता है, वैसे ही हमें यह भी पता होता चाहिए कि नीट में कितने नंबर आने पर मिलता है सरकारी कॉलेज

Credit: canva

​सरकारी कॉलेज के लिए मिनिमम मार्क्स​

सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 620 नंबर लाने पड़ते हैं, पिछड़ी जाति के छात्रों को 575 नंबर और अनुसूचित जाति के लिए 480 नंबर की दरकार होती है। नीट की परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है।

Credit: canva

इसमें आरक्षण का होता है बड़ा महत्व

यह भी ध्यान दें, जिस राज्य में मेडिकल कॉलेज होता है उसमें 85 फीसदी एमबीबीएस सीटें स्थानीय बच्चों के लिए आरक्षित होती है।

Credit: canva

​हर राज्य का अलग होता है कट-ऑफ​

यही कारण है कि नीट जैसे एग्जाम में हर राज्य का अलग कट-ऑफ मार्क्स और ओपन कोटा स्कोर कार्ड बनाया जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है दुनिया का इकलौता जीवित शिवलिंग, वैज्ञानिक भी नतमस्तक

ऐसी और स्टोरीज देखें