Oct 13, 2023
BY: नीलाक्ष सिंहCredit: canva
Credit: canva
इस परीक्षा के माध्यम से यूजी मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, आदि) पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।
Credit: canva
हर साल देश में लाखों बच्चे नीट परीक्षा की तैयारी करते हैं, इसके लिए वे अपना घर तक छोड़ देते हैं, और सारा सारा दिन पढ़ते हैं।
Credit: canva
हाल ही में नीट का सिलेबस भी रिवाइज्ड किया गया है, उम्मीदवार नीट की साइट पर बायोलॉजी, केमिस्ट्री व फिजिक्स का नया सिलेबस देख सकते हैं।
Credit: canva
जैसे तैयारी से पहले हमारे लिए सिलेबस जानना जरूरी होता है, वैसे ही हमें यह भी पता होता चाहिए कि नीट में कितने नंबर आने पर मिलता है सरकारी कॉलेज
Credit: canva
सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 620 नंबर लाने पड़ते हैं, पिछड़ी जाति के छात्रों को 575 नंबर और अनुसूचित जाति के लिए 480 नंबर की दरकार होती है। नीट की परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है।
Credit: canva
यह भी ध्यान दें, जिस राज्य में मेडिकल कॉलेज होता है उसमें 85 फीसदी एमबीबीएस सीटें स्थानीय बच्चों के लिए आरक्षित होती है।
Credit: canva
यही कारण है कि नीट जैसे एग्जाम में हर राज्य का अलग कट-ऑफ मार्क्स और ओपन कोटा स्कोर कार्ड बनाया जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स