एक लीटर पानी में कितने बूंद होता है, बता दिया तो मान जाएंगे तेज दिमाग

Aditya Singh

Apr 13, 2024

जनरल नॉलेज के सवाल

रेलवे, बैंक, एसएससी समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं।

Credit: Istock

UP Board Result 2024

प्रश्नों का सीधा उत्तर

यहां कई प्रश्नों का सीधा उत्तर होता है, तो कई प्रश्न कंफ्यूज कर देते हैं।

Credit: Istock

जीके का एक ऐसा ही प्रश्न

यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज का एक ऐसा ही सवाल लेकर आए हैं।

Credit: Istock

1 लीटर पानी में कितने बूंद

क्या आप जानते हैं कि, एक लीटर पानी में कितने बूंद होता है?

Credit: Istock

बता दिया तो तेज दिमाग

यदि आप बता देते हैं कि एक लीटर पानी में कितने बूंद बनता है तो हम मान जाएंगे आपका दिमाग तेज है।

Credit: Istock

जान लीजिए

लेकिन यदि आप सवाल सुनने के बाद सोच में पड़ गए हैं तो यहां उत्तर जान सकते हैं।

Credit: Istock

इतनी हजार बूंद

क्वोरा के अनुसार एक लीटर पानी में लगभग 20000 बूंदे होती हैं।

Credit: Istock

एक बूंद पानी का वजन

क्योंकि एक लीटर में 1000 ml होता है और एक बूंद का आयतन 0.5 होता है।

Credit: Istock

यहां जानें

ऐसे में 1000 ml को 0.05 से डिवाइड करेंगे तो 20000 आता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में ऊंट किस राज्य का है राजकीय पशु, GK के धुरंधर दें जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें