चित्र में कितने हैं क्यूब, 5 सेकंड में बता दिया तो मान जाएंगे धुरंधर

नीलाक्ष सिंह

Mar 28, 2024

आईक्यू सवाल

ध्यान रहे, आईक्यू चेक करने वाले इन पजल की खासियत होती है कि यह आसान दिखते हैं, लेकिन इन्हें नए एंगल से देखने की जरूरत होती है।

Credit: smartbrainpuzzles

Bihar Board 10th Matric Result Date

ब्रेन गेम का धुरंधर

अगर आप इन ब्रेन गेम में खुद को धुरंधर समझते हैं, तो बताइये कितने क्यूब हैं यहां, जल्द से जल्दी आंसर करने की कोशिश क​रिए।

Credit: smartbrainpuzzles

समय का रखें ख्याल

ऐसे सवालों के लिए समय बहुत जरूरी होता है, यहां आपको जल्द कोई आंसर सोचना होगा। और फिर आखिरी पेज पर मैच करिये ​कि आप कितना सही हैं।

Credit: smartbrainpuzzles

इंट्रेस्टिंग गेम

यह क्यूब रंग बिरंगे हैं, ताकि इनकी संख्या को एक नजर में पहचाना न जा सके। यही इस गेम को और इंट्रेस्टिंग बनाता है।

Credit: smartbrainpuzzles

ज्यादातर लोगों ने 7 या 8 आंसर किया

क्यूब नीले, पीले व हरे रंग में हैं, ज्यादातर लोगों ने 7 या 8 आंसर किया है, आपको कितने क्यूब नजर आए?

Credit: smartbrainpuzzles

एक एक क्यूब को गिने

इन क्यूब को गिनने का एक ही तरीका है कि आप एक एक क्यूब को गिने, जो दिख रहे हैं वो भी और जो नहीं दिख रहे उन्हें भी।

Credit: smartbrainpuzzles

पूछ कर पता करें जवाब

अगर आंसर को लेकर सुनिश्चित नहीं है, तो किसी से पूछ कर देखें और फिर दोनों लोगों के आंसर को आखिरी पेज पर दिए आंसर से मैच करिये।

Credit: smartbrainpuzzles

6, 7 या 8 कितना आया आपका आंसर

6, 7 या 8 कितना आया आपका आंसर? बता दें, इस पजल का जवाब 9 है, अगले पेज पर गिनिए।

Credit: smartbrainpuzzles

निचली परत में 5 ब्लॉक

क्या आपने उन ब्लॉकों की गिनती की जो दिख नहीं रहे? जैसे सबसे निचली परत में 5 ब्लॉक हैं, दूसरी परत में 3 ब्लॉक हैं और सबसे ऊपर की परत में 1 ब्लॉक है।

Credit: smartbrainpuzzles

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UPSC के लिए छोड़ दी Google की नौकरी, 3 बार फेल, फिर चौथे प्रयास में रैंक 1

ऐसी और स्टोरीज देखें