Mar 28, 2024
ध्यान रहे, आईक्यू चेक करने वाले इन पजल की खासियत होती है कि यह आसान दिखते हैं, लेकिन इन्हें नए एंगल से देखने की जरूरत होती है।
Credit: smartbrainpuzzles
अगर आप इन ब्रेन गेम में खुद को धुरंधर समझते हैं, तो बताइये कितने क्यूब हैं यहां, जल्द से जल्दी आंसर करने की कोशिश करिए।
Credit: smartbrainpuzzles
ऐसे सवालों के लिए समय बहुत जरूरी होता है, यहां आपको जल्द कोई आंसर सोचना होगा। और फिर आखिरी पेज पर मैच करिये कि आप कितना सही हैं।
Credit: smartbrainpuzzles
यह क्यूब रंग बिरंगे हैं, ताकि इनकी संख्या को एक नजर में पहचाना न जा सके। यही इस गेम को और इंट्रेस्टिंग बनाता है।
Credit: smartbrainpuzzles
क्यूब नीले, पीले व हरे रंग में हैं, ज्यादातर लोगों ने 7 या 8 आंसर किया है, आपको कितने क्यूब नजर आए?
Credit: smartbrainpuzzles
इन क्यूब को गिनने का एक ही तरीका है कि आप एक एक क्यूब को गिने, जो दिख रहे हैं वो भी और जो नहीं दिख रहे उन्हें भी।
Credit: smartbrainpuzzles
अगर आंसर को लेकर सुनिश्चित नहीं है, तो किसी से पूछ कर देखें और फिर दोनों लोगों के आंसर को आखिरी पेज पर दिए आंसर से मैच करिये।
Credit: smartbrainpuzzles
6, 7 या 8 कितना आया आपका आंसर? बता दें, इस पजल का जवाब 9 है, अगले पेज पर गिनिए।
Credit: smartbrainpuzzles
क्या आपने उन ब्लॉकों की गिनती की जो दिख नहीं रहे? जैसे सबसे निचली परत में 5 ब्लॉक हैं, दूसरी परत में 3 ब्लॉक हैं और सबसे ऊपर की परत में 1 ब्लॉक है।
Credit: smartbrainpuzzles
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स