Mar 1, 2023

सबसे छोटा चैलेंज, 5 सेकेंड में गिने कितने हैं क्यूब

नीलाक्ष सिंह

ब्रेन गेम

इंटरनेट पर ब्रेन गेम की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है, इन्हें बच्चों व युवाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए इस बार अब तक का सबसे आसान सवाल लेकर आए हैं।

Credit: social-media

5 सेकेंड का है चैलेंज

इस बार ब्रेन गेम में आपको महज पांच सेकेंड में सारे क्यूब गिनने हैं। चित्र में कई सारे क्यूब हैं, यदि आपने 5 सेकेंड में सारे क्यूब गिन लिए तो सच में आप जीनियस हैं।

Credit: social-media

नजरिये का है खेल

सिर्फ पांच सेकेंड में चित्र में पूछे गए सवाल का जवाब पता किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपना नजरिया थोड़ा सा बदलने की जरूरत है।

Credit: social-media

क्या होता है क्यूब

कुछ लोग क्यूब को लेकर भ्रमित हो जाते हैं, बता दें, क्यूब की परिभाषा आसान है, कोई भी ऐसा आकार या ऐसी चीज जिसकी छह भुजाएं हों और सभी भुजाएं समान हों।

Credit: social-media

व्हाट्सअप करें

चित्र में आपको सिर्फ इन्हें गिनना है लेकिन चैलेंज के तहत आपको केवल 5 सेकेंड में ही गेम पूरा करना है। अगर ब्रेन गेम मजेदार और आसान है तो दोस्तों से शेयर करें और पूछें उन्होंने कितनी देर में गिना।

Credit: social-media

स्क्वॉयर नहीं क्यूब पर करें फोकस

फोटो में कई सारे रंगों का भी प्रयोग हुआ है, कमेंट से पता चल रहा है कि लोग इनका मतलब स्क्वॉयर से जोड़कर देख रहे हैं।

Credit: social-media

आखिरी पेज पर है आंसर

यहां आपको स्क्वॉयर और क्यूब में कंफ्यूज नहीं होना है, केवल क्यूब देखना व उसे गिनना है। अगर आपने आंसर सोच लिया है तो आखिरी पेज पर दिए गए आंसर से मैच करें।

Credit: social-media

हिंट

लोगों को इस ब्रेन गेम को तय समय पर पूरा करने पर मुश्किलें हो रही हैं, एक हिंट के तौर पर बता दें, इसका जवाब 6 नहीं है, जो कि ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे। तो फिर क्या है आंसर?

Credit: social-media

यह रहा आंसर​

ब्रेन गेम का आंसर है 9, अगले पेज पर समझें

Credit: social-media

स्पष्टीकरण

सबसे नीचे 5 क्यूब रखें हैं, उसके उपर 3 क्यूब हैं और सबसे उपर 1 हैं। हो गए ना 9

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसा स्कूल जिसके 22 छात्रों को मिली सैनिक स्कूल में एंट्री, जानें कहां है ये

ऐसी और स्टोरीज देखें