Mar 9, 2024
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे सवाल चर्चा में रहते हैं।
Credit: Istock
वहीं कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।
यहां हम आपके लिए गणित का एक ऐसा सवाल लेकर आए हैं।
क्या आप जानते हैं कि 1 से 100 के बीच कितनी बार 9 आता है।
यदि आप 5 सेकेंड में जवाब दे देते हैं तो हम आपको गणित में माहिर समझ जाएंगे।
सही जवाब बताने से पहले आपको बता दें कि ऐसे सवालों को लेकर अक्सर लोग गच्चा खा जाते हैं।
बता दें 1 से 100 के बीच 20 बार नौ आता है।
यहां आप समझ सकते हैं 9, 19, 29, 39, 49, 59, 69, 79, 89, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98 और आखिरी में 99 है।
अक्सर ऐसे सवाल छोटे बच्चों को मेंटल मैथ्स में हल करवाया जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स