May 12, 2024

​आसमान में बिजली कैसे चमकती है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस​

Ankita Pandey

​​आसमान में बिजली​

​बारिश के मौसम में अक्सर आपने देखा होगा कि आसमान में बिजली चमकती है।​

Credit: Canva

​बादलों की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर हर कोई डर जाता है। ​

Credit: Canva

CBSE Result 2024

​​कैसे चमकती है बिजली​

​लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर आसमान में बिजली कैसे चमकती है?​

Credit: Canva

​​क्या होगी वजह​

​वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने साल 1872 में पहली बार बादलों के बीच बिजली चमकने की सही वजह बताई थी। ​

Credit: Canva

​​पानी के छोटे कण​

​दरअसल, बादलों में पानी के छोट-छोटे कण होते हैं, जो हवा की रगड़ की वजह से आवेशित हो जाते हैं।​

Credit: Canva

​​पॉजिटिव और निगेटिव चार्ज​

​जिस वजह से कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज और कुछ पर निगेटिव चार्ज हो जाता है। ​

Credit: Canva

​​लाखों वोल्ट की बिजली​

​जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है।​

Credit: Canva

​​बिजली की धारा​

​ऐसे में बादलों के बीच जो जगह रहती है, वहां पर बिजली की धारा बहने लगती है।​

Credit: Canva

​​ऐसे चमकती है बिजली​

​इससे बड़े पैमाने पर चमक उत्पन्न होती है, जिसकी वजह से बिजली आसमान में चमकती हुई दिखती है।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मिलियन, बिलियन, ट्रिलियन में क्या होता है अंतर, जानें किसमें कितने जीरो​

ऐसी और स्टोरीज देखें