नारियल पानी में कैसे बनता है पानी, बेहद दिलचस्प है कारण

नीलाक्ष सिंह

Apr 25, 2024

नारियल में पानी कहां से आता है?

ज्यादातर लोगों ने नारियल पानी पिया होगा, इसका स्वाद बच्चे बूढ़े सभी को पसंद आता है, लेकिन कभी सोचा है कि इसमें पानी कैसे बनता है, या कहां से आता है।

Credit: canva

बैडमिंटन स्टार से IPS बनने का शानदार सफर

नारियल में पानी बनने का कारण

हम इसके स्वाद या फायदे के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि जानेंगे कि इसके पीछे भी नेचर और साइंस है। चलिए आज जान लीजिए कि आखिर नारियल में पानी कहां से आता है।

Credit: canva

वृक्ष अपनी जड़ो से खींचता है पानी

नारियल का वृक्ष अपनी जड़ों के माध्यम से पानी को खींचता है। यह प्रक्रिया पेड़ की कोशिकाओं की मदद से पूरी हो पाती है।

Credit: canva

पानी खींचने की प्रक्रिया है Osmosis

जड़ों से पानी खींचने की प्रक्रिया को साइंस में Osmosis कहते हैं। इसमें जड़ों से पानी तने से होते हुए फल के अंदर तक जाता है।

Credit: canva

पेड़ का एंडोस्पर्म

फल में जब पानी भरने लगता है तो उसमें पेड़ का एंडोस्पर्म (Endosperm) घुल जाता है, जिससे यह पानी हल्का गाढ़ा हो जाता है।

Credit: canva

सूखा नारियल

जिन नारियल में पानी सूख जाता है, इसका मतलब हुआ कि वह पूरी तरह से पक गया है।

Credit: canva

पानी सूखने का मतलब

पानी सूखने का मतलब कि यह सफेद व ठोक पदार्थ का रूप ले चुका है, जिसे आप मलाई नाम से खाते हैं।

Credit: canva

पानी वाला नारियल

यही वजह है कि जब आप दुकान से नारियल लेते हैं तो वो आपसे पूछता है पानी वाला दें, या मलाई वाला।

Credit: canva

सूखे हुए नारियल की पहचान

अक्सर सूखे हुए नारियल आपको हरे की जगह हल्के भूरे या मटमैले या हल्के पीले रंग के भी दिखाई दे सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता ज्योतिरादित्य के लिए वोट मांग रहे ग्वालियर युवराज, कितने पढ़े लिखे हैं महाआर्यमन

ऐसी और स्टोरीज देखें