Nov 20, 2023

​LBSNAA में ऐसे होती है IAS की ट्रेनिंग, जानें कितनी देनी पड़ती है फीस​

अंकिता पांडे

​यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने वाले आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स की ट्रेनिंग LBSNAA में होती है।​

Credit: Instagram

10th Pass Govt Jobs

​​LBSNAA की स्थापना​

​लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी (LBSNAA) ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की स्थापना 1959 में मसूरी में हुई थी। ​

Credit: Instagram

​​फाउंडेशन कोर्स ​

​LBSNAA में ट्रेनिंग की शुरुआत लगभग 3 महीने के फाउंडेशन कोर्स से होती है।​

Credit: Instagram

​​कई सारी एक्टिविटीज ​

​इस दौरान बहुत सारी एक्टिविटीज कराई जाती हैं, जिसमें हिमालय की ट्रेकिंग और विलेज विजिट भी शामिल है।​

Credit: Instagram

​​प्रोफेशनल ट्रेनिंग​

​फाउंडेशन कोर्स के बाद प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू होती है। इसमें एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस के हर सेक्टर पर क्लास होती है। इस दौरान भारत दर्शन भी कराया जाता है।​

Credit: Instagram

​​ऑन जॉब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ​

​एकेडमिक ट्रेनिंग के बाद किसी नए राज्य में एक साल की ऑन जॉब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है।​

Credit: Instagram

​​असिस्टेंट कलेक्टर​

​फिर हर ट्रेनी IAS को किसी एक जिले में असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट के रूप में भेजा जाता है। ​

Credit: Instagram

​​JNU से डिग्री​​

​एक साल की एकेडमिक और एक साल की फील्ड ट्रेनिंग के बाद JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री दी जाती है।​

Credit: Instagram

​​​LBSNAA की फीस​

​LBSNAA की फीस IAS के स्टाइपेंड से ही कटती है। फीस में पानी ओर बिजली का मामूली खर्च शामिल होता है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी, पैसा और रुतबा गजब का

ऐसी और स्टोरीज देखें