लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी (LBSNAA) ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की स्थापना 1959 में मसूरी में हुई थी।
Credit: Instagram
फाउंडेशन कोर्स
LBSNAA में ट्रेनिंग की शुरुआत लगभग 3 महीने के फाउंडेशन कोर्स से होती है।
Credit: Instagram
कई सारी एक्टिविटीज
इस दौरान बहुत सारी एक्टिविटीज कराई जाती हैं, जिसमें हिमालय की ट्रेकिंग और विलेज विजिट भी शामिल है।
Credit: Instagram
प्रोफेशनल ट्रेनिंग
फाउंडेशन कोर्स के बाद प्रोफेशनल ट्रेनिंग शुरू होती है। इसमें एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस के हर सेक्टर पर क्लास होती है। इस दौरान भारत दर्शन भी कराया जाता है।
Credit: Instagram
ऑन जॉब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
एकेडमिक ट्रेनिंग के बाद किसी नए राज्य में एक साल की ऑन जॉब प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है।
Credit: Instagram
असिस्टेंट कलेक्टर
फिर हर ट्रेनी IAS को किसी एक जिले में असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट के रूप में भेजा जाता है।
Credit: Instagram
JNU से डिग्री
एक साल की एकेडमिक और एक साल की फील्ड ट्रेनिंग के बाद JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री दी जाती है।
Credit: Instagram
LBSNAA की फीस
LBSNAA की फीस IAS के स्टाइपेंड से ही कटती है। फीस में पानी ओर बिजली का मामूली खर्च शामिल होता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देश की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी, पैसा और रुतबा गजब का