जिंदा निगल जाता है एक सांप दूसरे सांप को, लेकिन कैसे

Neelaksh Singh

Jul 4, 2024

दुनिया भर में सांप की कितनी प्रजाति हैं

nationalgeographic.com के अनुसार, दुनिया भर में 3000 से ज्यादा सांपों की प्रजाति है। कई सांप ऐसे भी हैं जो अपने जबड़े से बड़े जीवों को भी खा लेते हैं।

Credit: canva

IQ Test: 5 5 5 5 को कैसे लिखें कि 30 हो जाए

विभिन्न तरह का होते हैं सरीसृप

ऐसे ही इस सरीसृप से पूरी दुनिया खौफ नहीं खाती है। इनमें छोटे बड़े, विषैले, जमी व पानी में रहने वाले,आदमी तक को निगल जाने वाले सांप भी हैं।

Credit: canva

12वीं पास के लिए सबसे बढ़िया नौकरी

हर जीव का करते हैं शिकार

सांपों की प्रजातियां स्तनधारियों, पक्षियों, अंडों, छिपकलियों, मछलियों, घोंघे, कीड़ों और कीड़ों को अलग-अलग तरह से खाती हैं।

Credit: canva

एक दूसरे को भी निगल जाते हैं

लेकिन यह कुछ विशेष परिस्थितियों में एक दूसरे को भी निगल जाते हैं। अब आप सोच रहें होंगे क्या एक सांप के पेट में दूसरा सांप जिंदा जा सकता है।

Credit: canva

एक सांप दूसरे सांप को निगल जाता है

तो इसका जवाब है हां, यूरोप में पाए जाने वाले चिकनी ​खाल के सांप समेत कई अन्य ऐसे सांप हैं, जो मौका मिलने पर दूसरे सांपों को खा जाते हैं।

Credit: canva

कौन सा सांप खाता है दूसरे सांप को

discoverwildlife.com के अनुसार, उत्तरी अमेरिका के किंगस्नेक-kingsnakes या एशिया के किंग कोबरा-king cobra स​मेत और सांप भी ऐसा करते हैं।

Credit: canva

कितना ​खतरनाक है किंब कोबरा

किंग कोबरा इतना खतरनाक सांप है कि यह दूसरे सांप को खाते वक्त यह भी नहीं सोचता कि वह जिंदा है या मर गया।

Credit: canva

अपने से बड़े सांप भी खा सकते हैं

यही नहीं, किंग कोबरा अपने से बड़े सांप को भी खाने लग जाता है, भले वह उसका पाचन कर पाए या नहीं। अगर नहीं पाचन कर सका तो उसे उगल सकता है।

Credit: canva

दूसरे सांप को निगलते वक्त मर भी सकते हैं सांप

हालांकि ऐसे भी खबरें आती हैं कि जब कोई सांप अपने से बड़े सांप को खाता है तो पेट में पूरी तरह से न जा पाने के कारण उसका मुंह खुला रह जाता है और उसकी मौत हो जाती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IIT को टक्कर देता है यूपी का ये कॉलेज, इतने लाख का मिलता है पैकेज

ऐसी और स्टोरीज देखें