Jul 4, 2024
nationalgeographic.com के अनुसार, दुनिया भर में 3000 से ज्यादा सांपों की प्रजाति है। कई सांप ऐसे भी हैं जो अपने जबड़े से बड़े जीवों को भी खा लेते हैं।
Credit: canva
ऐसे ही इस सरीसृप से पूरी दुनिया खौफ नहीं खाती है। इनमें छोटे बड़े, विषैले, जमी व पानी में रहने वाले,आदमी तक को निगल जाने वाले सांप भी हैं।
Credit: canva
सांपों की प्रजातियां स्तनधारियों, पक्षियों, अंडों, छिपकलियों, मछलियों, घोंघे, कीड़ों और कीड़ों को अलग-अलग तरह से खाती हैं।
Credit: canva
लेकिन यह कुछ विशेष परिस्थितियों में एक दूसरे को भी निगल जाते हैं। अब आप सोच रहें होंगे क्या एक सांप के पेट में दूसरा सांप जिंदा जा सकता है।
Credit: canva
तो इसका जवाब है हां, यूरोप में पाए जाने वाले चिकनी खाल के सांप समेत कई अन्य ऐसे सांप हैं, जो मौका मिलने पर दूसरे सांपों को खा जाते हैं।
Credit: canva
discoverwildlife.com के अनुसार, उत्तरी अमेरिका के किंगस्नेक-kingsnakes या एशिया के किंग कोबरा-king cobra समेत और सांप भी ऐसा करते हैं।
Credit: canva
किंग कोबरा इतना खतरनाक सांप है कि यह दूसरे सांप को खाते वक्त यह भी नहीं सोचता कि वह जिंदा है या मर गया।
Credit: canva
यही नहीं, किंग कोबरा अपने से बड़े सांप को भी खाने लग जाता है, भले वह उसका पाचन कर पाए या नहीं। अगर नहीं पाचन कर सका तो उसे उगल सकता है।
Credit: canva
हालांकि ऐसे भी खबरें आती हैं कि जब कोई सांप अपने से बड़े सांप को खाता है तो पेट में पूरी तरह से न जा पाने के कारण उसका मुंह खुला रह जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स