बोर्ड परीक्षा में 5 नंबर वाले आंसर कैसे लिखते हैं टॉपर्स, मिलते हैं फुल मार्क्स

Aditya Singh

Jan 31, 2025

​शुरू हुई बोर्ड की परीक्षा​

बिहार बोर्ड की परीक्षाएं कल यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी अब महज 14 दिन बाकी हैं।

Credit: Instagram/istock

​एग्जाम की तैयारी​

ऐसे में छात्र रात दिन एक कर अपने एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं।

Credit: Instagram/istock

​5 नंबर वाले आंसर कैसे लिखते हैं टॉपर्स​

इस बीच अधिकतर छात्रों का सवाल है कि 5 नंबर वाले आंसर टॉपर कैसे लिखते हैं।

Credit: Instagram/istock

​ऐसे लिखें लॉन्ग आंसर​

ध्यान रहे 5 नंबर वाले यानी लॉन्ग आंसर करते समय सबसे पहले आंसर नंबर बताएं। अगर याद है तो पाठ का नाम लिखें और फिर एक लाइन का गैप देकर आंसर लिखना शुरू कर दें।

Credit: Instagram/istock

You may also like

कितने साल तक होती है एयर होस्टेस की नौकर...
भारत का इकलौता राज्य जिससे कांपते थे अंग...

​प्वाइंट वाइज दें आंसर​

ध्यान रहे सोशल साइंस और साइंस की परीक्षा में आपको लॉन्ग आंसर हमेशा प्वाइंट वाइज लिखना है। जबकि हिंदी इंग्लिश की परीक्षा में आप पैराग्राफ में आंसर लिख सकते हैं। साथ ही में इसमें जो आपसे पूछा गया है उसी का प्वाइंट वाइज आंसर दें। आपका हर प्वाइंज बड़ा होना चाहिए।

Credit: Instagram/istock

​हाइलाइट करते चलें​

इसके अलावा यहां महत्वपूर्ण बिंदुओं या सेंटेंस को ब्लैक पेन से हाइलाइट करते हुए चलें। इससे टीचर्स को समझने में आसानी होती है। ऐसे में कई बार टीचर्स आपके हाइलाइट किए हुए लाइन को पढ़कर मार्क्स दे देते हैं।

Credit: Instagram/istock

​काटपीट ना करें ​

कोशिश करें कि पेपर में ज्यादा काटपीट ना हो। अगर आपको कोई आंसर या सेंटेंस गलत हो गया है तो उसपर बस पेन से एक कट कर दें। इससे कॉपी सुंदर दिखती है।

Credit: Instagram/istock

​सेक्शन वाइज करें अटेम्प्ट​

साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप पहले लॉन्ग आंसर अटैम्प्ट कर रहे हैं तो पहले सभी लॉन्ग आंसर को कर लें। पहले 10वां प्रश्न फिर 3 प्रश्न इसके बाद 7वां ऐसे अटेम्प्ट करने से बचें। कोशिश करें कि सेक्शन वाइज प्रश्नों को हल करें।

Credit: Instagram/istock

​अंतर वाले प्रश्नों का उत्तर​

साइंस और सोशल साइंस की परीक्षा में 5 नंबर का 1 प्रश्र अक्सर अंतर वाला पूछा जाता है। संभव हो तो ऐसे प्रश्नों का उत्तर टेबल के जरिए दें। इससे टीचर्स को चेक करने में आसानी होती है और आपका उत्तर भी बिल्कुल स्पष्ट समझ आता है।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने साल तक होती है एयर होस्टेस की नौकरी, इस उम्र में होती हैं रिटायर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें