Jan 31, 2025
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं कल यानी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी अब महज 14 दिन बाकी हैं।
Credit: Instagram/istock
ऐसे में छात्र रात दिन एक कर अपने एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं।
Credit: Instagram/istock
इस बीच अधिकतर छात्रों का सवाल है कि 5 नंबर वाले आंसर टॉपर कैसे लिखते हैं।
Credit: Instagram/istock
ध्यान रहे 5 नंबर वाले यानी लॉन्ग आंसर करते समय सबसे पहले आंसर नंबर बताएं। अगर याद है तो पाठ का नाम लिखें और फिर एक लाइन का गैप देकर आंसर लिखना शुरू कर दें।
Credit: Instagram/istock
ध्यान रहे सोशल साइंस और साइंस की परीक्षा में आपको लॉन्ग आंसर हमेशा प्वाइंट वाइज लिखना है। जबकि हिंदी इंग्लिश की परीक्षा में आप पैराग्राफ में आंसर लिख सकते हैं। साथ ही में इसमें जो आपसे पूछा गया है उसी का प्वाइंट वाइज आंसर दें। आपका हर प्वाइंज बड़ा होना चाहिए।
Credit: Instagram/istock
इसके अलावा यहां महत्वपूर्ण बिंदुओं या सेंटेंस को ब्लैक पेन से हाइलाइट करते हुए चलें। इससे टीचर्स को समझने में आसानी होती है। ऐसे में कई बार टीचर्स आपके हाइलाइट किए हुए लाइन को पढ़कर मार्क्स दे देते हैं।
Credit: Instagram/istock
कोशिश करें कि पेपर में ज्यादा काटपीट ना हो। अगर आपको कोई आंसर या सेंटेंस गलत हो गया है तो उसपर बस पेन से एक कट कर दें। इससे कॉपी सुंदर दिखती है।
Credit: Instagram/istock
साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप पहले लॉन्ग आंसर अटैम्प्ट कर रहे हैं तो पहले सभी लॉन्ग आंसर को कर लें। पहले 10वां प्रश्न फिर 3 प्रश्न इसके बाद 7वां ऐसे अटेम्प्ट करने से बचें। कोशिश करें कि सेक्शन वाइज प्रश्नों को हल करें।
Credit: Instagram/istock
साइंस और सोशल साइंस की परीक्षा में 5 नंबर का 1 प्रश्र अक्सर अंतर वाला पूछा जाता है। संभव हो तो ऐसे प्रश्नों का उत्तर टेबल के जरिए दें। इससे टीचर्स को चेक करने में आसानी होती है और आपका उत्तर भी बिल्कुल स्पष्ट समझ आता है।
Credit: Instagram/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स