रात को अंधेरे में पायलट कैसे चलाते हैं हवाई जहाज, ऐसे पता चलता है रास्ता

Aditya Singh

Oct 1, 2023

हवाई जहाज

हवाई जहाज में रोजाना लगभग हजारो की संख्या में लोग सफर करते हैं।

Credit: Istock

रात में पायलट हवाई जहाज कैसे चलाते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में पायलट हवाई जहाज कैसे चलाते हैं?

Credit: Istock

नहीं जानते होंगे

शायद ही आपको इस सवाल का जवाब पता होगा।

Credit: Istock

खौफनाक होता है दृश्य

रात का दृश्य आसमान पर बेहद खौफनाक होता है। रात में आकाश अपनी परी भव्यता को प्रकट करता है।

Credit: Istock

कैसे पता चलता है रात में रास्ता

ऐसे में यहां हम आपको उस तकनीक के बारे में बताएंगे जिससे रात में पायलट को रास्ते का पता चलता है।

Credit: Istock

रनवे पर विशेष लाइटें

बता दें रात के समय में विमान को सुरक्षित उतारने के लिए रनवे पर विशेष प्रकार की लाइट लगी होती है।

Credit: Istock

उतारते हैं विमान

जिसे देखकर पायलट आसानी से विमान धरती पर उतार लेते हैं।

Credit: Istock

रेडियो और रडार की मदद

इसके अलावा पायलट को रेडियो और रडार की मदद से पता चलता है कि उन्हें जहाज किस दिशामें घुमाना है।

Credit: Istock

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

साथ ही एयर ट्रेफिक कंट्रोल भी होता है जो पायलट को निर्देश देता है कि किस दिशा में जाना है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ताकत में किस देश की सेना है नंबर 1, जानें भारत की रैंकिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें