Oct 1, 2023
हवाई जहाज में रोजाना लगभग हजारो की संख्या में लोग सफर करते हैं।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में पायलट हवाई जहाज कैसे चलाते हैं?
Credit: Istock
शायद ही आपको इस सवाल का जवाब पता होगा।
Credit: Istock
रात का दृश्य आसमान पर बेहद खौफनाक होता है। रात में आकाश अपनी परी भव्यता को प्रकट करता है।
Credit: Istock
ऐसे में यहां हम आपको उस तकनीक के बारे में बताएंगे जिससे रात में पायलट को रास्ते का पता चलता है।
Credit: Istock
बता दें रात के समय में विमान को सुरक्षित उतारने के लिए रनवे पर विशेष प्रकार की लाइट लगी होती है।
Credit: Istock
जिसे देखकर पायलट आसानी से विमान धरती पर उतार लेते हैं।
Credit: Istock
इसके अलावा पायलट को रेडियो और रडार की मदद से पता चलता है कि उन्हें जहाज किस दिशामें घुमाना है।
Credit: Istock
साथ ही एयर ट्रेफिक कंट्रोल भी होता है जो पायलट को निर्देश देता है कि किस दिशा में जाना है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स