Oct 30, 2024
नेपाल में पढ़ाई को चार लेवल में बाटा गया है, प्री प्राइमरी (pre-primary), बेसिक (basic), सेकंडरी (secondary) और tertiary
Credit: canva and ai
नेपाल की शिक्षा प्रणाली 12 साल की औपचारिक स्कूली शिक्षा है।
Credit: canva and ai
प्री-प्राइमरी स्कूल का अर्थ है तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए स्कूल।
Credit: canva and ai
इसे प्रारंभिक बचपन शिक्षा और विकास यानी early childhood education and development के रूप में भी जाना जाता है, यह कम से कम एक वर्ष की शिक्षा है।
Credit: canva and ai
ग्रेड 1-8, यह आठ साल की प्राथमिक शिक्षा है।
Credit: canva and ai
भारत में प्राइमरी शिक्षा को दो भागों में बाटा गया है, प्राइमरी यानी 1 से 5 और अपर प्राइमरी यानी 6 से 8
Credit: canva and ai
ग्रेड 9-12, यह चार साल की माध्यमिक शिक्षा है।
Credit: canva and ai
भारत में सेकंडरी शिक्षा ज्यादातर स्टेट में 9 और 10वीं को माना जाता है, कुछेक स्टेट में 8 से 10वीं को भी सेकंडरी माना जाता है।
Credit: canva and ai
इसी तरह भारत में हायर सेकंडरी को 11वीं व 12वीं को माना जाता है। जबकि नेपाल में हायर सेकंडरी जैसा कुछ नहीं होता है।
Credit: canva and ai
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स