मुगलों को हिंदुओं ने नहीं, इन्होंने खदेड़ा देश से बाहर

Neelaksh Singh

Jul 18, 2024

मुगलों को किसने किया देश से बाहर

भारत में मुगलों ने शासन किया, लेकिन मुगलों को देश से बाहर करने वाले भारतीय नहीं थे। तो किसने इन्हें बाहर किया और क्यों?

Credit: pixabay-and-canva

दिमाग का दही करने वाली पहेली

जानें इतिहास

भारत में मुगलों ने 1526 में आगमन किया, इसके बाद 1857 की क्रांति तक मुगल शासन बना रहा।

Credit: pixabay-and-canva

डाक विभाग में 44228 वैकेंसी

बाबर व बाबर का पुत्र

भारत में पहला मुगल शासक बाबर था, इसके बाद बाबर का पुत्र हुमायूं और हुमायूं के वंशजों ने भारत में लंबे समय तक शासन किया।

Credit: pixabay-and-canva

मुगल शासन का अंत कैसे?

रही बात मुगलों ने अगर भारत पर शासन किया तो उनका शासन किसने समाप्त करने वाला कौन था? आइए जानें।

Credit: pixabay-and-canva

अंग्रेजों ने किया मुगल शासन का अंत

मुगलों का शासन समाप्त करने वाले अंग्रेज थे, जिन्होंने व्यापार की दृष्टि से भारत की ओर देखा लेकिन लालच वश भारत में अपने पैर जमा लिए।

Credit: pixabay-and-canva

जब भारत बना अंग्रेजों का बन गया गुलाम

इस तरह भारत मुगलों के शासन से तो आजाद हो गया लेकिन अंग्रेजों के शासन में जा बंधा, क्योंकि अंग्रेजों ने भारत को अपना गुलाम बना लिया।

Credit: pixabay-and-canva

अंतिम मुगल सम्राट का नाम

भारत में अंतिम मुगल सम्राट का नाम था बहादुर शाह जफर, जिसका शासन काल 1857 में खत्म हो गया।

Credit: pixabay-and-canva

1857 क्रांति में दिया मुगल सम्राट ने साथ

दरअसल, बहादुर शाह जफर ने अंग्रेजों के विरुद्ध शुरू किए गए 1857 क्रांति में भारतीय व हिंदुओं का साथ दिया था।

Credit: pixabay-and-canva

अंग्रेजों ने गिराया मुगल तख्त

जिसके चलते अंग्रेजों ने बहादुर शाह को तख्ता गिरा दिया और उसे म्यांमार (उस समय का बर्मा) की कैद में डाल दिया।

Credit: pixabay-and-canva

अंग्रेजों ने किया मुगल शासन का अंत

इस तरह से भारत में मुगल शासन समाप्त हुआ और अंतिम मुगल सम्राट को देश से बाहर कर दिया गया।

Credit: pixabay-and-canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं चीन के लोग, सीखने में याद आ जाएगी नानी

ऐसी और स्टोरीज देखें