Jan 19, 2025
भारत के इतिहास में मुगल काल का खास महत्व है। मुगल काल 1526 से शुरू हुआ, जब पहला मुगल शासक बाबर भारत आया था।
Credit: meta ai and canva
मुगल साम्राज्य समय के साथ बढ़ता गया, लाखों की फौज बन गई, इन्हें हराना लगभग नामुमकिन हो गया था।
Credit: meta ai and canva
सच तो ये है अंग्रेजों ने भी इनसे लोहा लेने की कोशिश की, लेकिन बहुत बुरी तरह हारे थे। अब आपके दिमाग में ये सवाल आ सकता है कि फिर अंग्रेजों का शासन कैसे शुरू हुआ?
Credit: meta ai and canva
अंग्रेजों को भारत की भूमि में बहुत रुचि थी, यहां सोना ही सोना था, तभी इस देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था।
Credit: meta ai and canva
यहां की रईसी ने ही विदेशी आक्रमणकारियों के मन में लोभ पैदा कर दिया, जिसके बाद समय समय पर विदेशी आक्रमणों ने इस देश की धरती को लहु लुहान किया।
Credit: meta ai and canva
वे यहां व्यापार करने के लिए आए थे, लेकिन अंदर अंदर अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाते गए, और आधुनिक हथियार के दम पर मुगलों की शक्ति को कम कर दिया।
Credit: meta ai and canva
ये सब कुछ महीनों या दो चार या 10 सालों में नहीं हुआ, अंग्रेज 16वीं शताब��दी में भारत आए, यहां दशकों व्यापार किया और भारत की ताकत व कमियों को समझा।
Credit: meta ai and canva
17वीं शताब्दी के अंत तक अंग्रेजों की सैन्य शक्ति और आधुनिक हथियारों की संख्या इतनी बढ़ चुकी थी, कि वे हावी होने लगे।
Credit: meta ai and canva
1857 ���ह साल था जब ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने तत्कालीन मुगल राजा बहादुर शाह ज़फ़र द्वितीय को पकड़ लिया, और उन्हें बर्मा निर्वासित कर दिया।
Credit: meta ai and canva
यही वो पल थी जब मुगल काल खत्म हो गया, और अंग्रेजों का पूर्णतय: शासन शुरू हो गया। 1858 में, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सत्ता को महारानी विक्टोरिया के हाथों में सौंप दिया गया।
Credit: meta ai and canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स