Khan Sir ने आसान शब्दों से समझाया कैसे फटते हैं बादल

Neelaksh Singh

Aug 2, 2024

badal kaise fatata hai

बादल फटना पहाड़ी क्षेत्रों में काफी आम है, लेकिन सवाल यह है ​कि badal kaise fatata hai यानी how clouds burst

Credit: canva

1.3 करोड़ का मिला पैकेज

कैसे फटता है बादल

Khan Sir ने इस टॉपिक को आसान शब्दों में समझाया है, पहले यह जान लीजिए कि किस स्थिति को बादल फटना कहते हैं।

Credit: canva

स्टेनोग्राफर की नौकरी कैसे पाएं

बादल फटना किसे कहते हैं

Khan Sir ने बताया जब एक साथ कई सारे बादल जुड़ जाते हैं तो अचानक और भारी मात्रा में बारिश होती है। इस मूसलाधार बारिश को ही बादल फटना कहते हैं।

Credit: canva

badal kaise fatata hai in hindi

जब किसी बादल में बूंदों का भार बढ़ जाता है, तो उस बादल की डेंसिटी बढ़ जाती है। फिर एक समय के बाद बादल का सारी पानी नीचे गिर जाता है।

Credit: canva

बादल फटता कैसे है?

बादल हवा में उड़ते हैं और तेज स्पीड में चलते हैं, अगर इनके रास्ते में कोई बाधा आ जाए तो इनके फटने का जोखिम होता है।

Credit: canva

बादल फटने का ​कारण

बादल फटने का एक ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से टकराना जबकि दूसरा कारण गर्म हवा है। इसके अलावा तापमान बढ़ना भी इसके कई कारणों में से एक है।

Credit: canva

कब होता है बादल फटने का खतरा

जब कोई गर्म हवा को झोंका ज्यादा पानी वाले बादल से टकराता है, तो इनके फटने की आंशका बढ़ जाती है।

Credit: canva

क्या होता है वास्तव में

जब गर्म हवा की धाराएं वर्षा की बूंदों को गिरने से रोकती हैं, तो पानी का संचयन होने लगता है, जिससे बादल का भार बढ़ने लगता है और वे फट जाते हैं।

Credit: canva

क्या होता है बादल फटने से

यह स्थिति बहुत भयावह होती है, क्योंकि एक ही स्थान पर कई लाख लीटर तक पानी एक साथ गिरता है, जिसके बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IIT-IIM नहीं, इस कॉलेज से पढ़कर सलोनी को Google में मिली जॉब, लाखों में सैलरी

ऐसी और स्टोरीज देखें