बादल कैसे बनते हैं, जानें बारिश क्यों और कैसे होती है?

Neelaksh Singh

Jun 27, 2024

बादल कैसे बनते हैं

सूर्य की गर्मी की वजह से नदियों, समुद्र या तालाबों का पानी भाप बनकर उड़ जाता है।

Credit: TNN-Canva

IBPS Recruitment: 10000 पदों पर नौकरी

समझें वाष्पिकरण के बारे में

यह प्रक्रिया इतनी सूक्ष्म होती है कि हमें आंखों से स्पष्ट दिखाई नहीं देती है, लेकिन खास कैमरे से देखने पर हमें गैसेज ऊपर की ओर उठती दिखाई दे सकती हैं।

Credit: TNN-Canva

12वीं पास हैं, चाहिए सरकारी नौकरी, तो करें य​ह​ काम

बादल बनने की प्रक्रिया

वाष्पयुक्त गर्म हवा इतनी हल्की होती है कि यह लगातार ऊपर उठती र​हती है। य​ह वाष्पयुक्त गर्म हवा तब तक ऊपर बढ़ती है जब तक ऊपर मौजूद ठंडी हवा से टकरा न जाए।

Credit: TNN-Canva

ऐसे बनते हैं बादल

जिस जगह यह दोनों हवा टकराती हैं, वहां वाष्पयुक्त गर्म हवा इकट्ठा होने लगती है और गहरे धुंए जैसी दिखाई देता है, जिसे हम बादल के रूप में जानते हैं।

Credit: TNN-Canva

क्या होता है वाटर ड्रॉपलेट्स

ध्यान दें वाष्पयुक्त गर्म हवा जब एक जगह इकट्ठा होती है, तो वहां पानी की बूंदे यानी वाटर ड्रॉपलेट्स आपस में अपने आप नहीं मिलते हैं।

Credit: TNN-Canva

बड़े ड्रॉपलेट्स लेते हैं बारिश का रूप

लेकिन जैसी ही वाटर ड्रॉपलेट्स धूल, धुएं या हवा के साथ उड़ने वाली मिट्टी से होता है तो यह एक दूसरे के साथ मिलकर बड़े बड़े ड्रॉपलेट्स में बदल जाता है।

Credit: TNN-Canva

ग्रेविटी की वजह से नीचे आता है पानी

इसके बाद ग्रेविटी की वजह से यह जमी पर गिरना शुरू हो जाते हैं।

Credit: TNN-Canva

बारिश क्यों होती है

बादल में पानी की बूंदे भरती चली जाती हैं। जब ये बूंदें बड़ी हो जाती हैं, तो वे इतनी भारी हो जाती हैं कि बादल इन्हें रोक नहीं सकता है।

Credit: TNN-Canva

बादल क्यों उड़ते हैं?

ज्यादा मात्रा में पानी की बूंदे बनने से यह जमी पर गिरने लगती हैं। अब रही बात कि बादल उड़ते क्यों है तो बता दें, इनका घनत्व इतना कम होता है कि यह तैरते हुए नजर आते हैं।

Credit: TNN-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट शुरु होने से पहले क्या करती हैं एयर होस्टेस, जानकर हिल जाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें