ज्वालामुखी कैसे फटता है, यह जानकारी जरूर पता होना चाहिए

नीलाक्ष सिंह

Feb 5, 2024

ज्वालामुखी क्या है

ज्वालामुखी एक ऐसा पहाड़ है, जिसके अंदर पिघला लावा भरा होता है।

Credit: canva

ज्वालामुखी का मुख ​कैसे खुलता है

जब जमीन के नीचे से ऊपर की ओर दबाव बढ़ता है तो पहाड़ का मुख खुल जाता है, जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, भस्म आदि बाहर आते हैं।

Credit: canva

ज्वालामुखी से लावा

पृथ्वी के अंदर की गर्मी यानी लावा जब बाहर आते हैं तो फोर्स इतना ज्यादा होता है कि वो कई किमी तक के एरिया में फैल जाता है।

Credit: canva

कहां फटता है ज्वालामुखी

सबसे ज्यादा ज्वालामुखी प्रशांत महासागर में फटता है।

Credit: canva

पत्थर को पिघला सकता है लावा

दरअसल पृथ्वी के अंदर कुछ स्थानों पर थर्मल एनर्जी होती है, यह इतनी गर्म होती है कि पत्थर सहित कुछ भी पिघला सकती है।

Credit: canva

बेहद गर्म व हल्का होता है लावा

ज्वालामुखी के अंदर मौजूद लावा गर्म के साथ बेहद हल्का भी होता है, यही कारण है कि कई किमी दूर तक बह जाता है।

Credit: canva

दुनिया में 1500 एक्टिव ज्वालामुखी

gs.ac.uk के अनुसार, दुनिया में 1500 के आसपास एक्टिव ज्वालामुखी है।

Credit: canva

50 से 70 हर साल फटते हैं ज्वालामुखी

इन 1500 में से 50 से 70 ज्वालामुखी हर साल फटते हैं। यह भी जान लें कि पृथ्वी पर अधिकांश ज्वालामुखियों को अच्छे से मॉनिटर नहीं किया जाता।

Credit: canva

ज्वालामुखी विस्फोट कितने दिन चलता है

कम ही लोग जानते हैं कि ज्वालामुखी विस्फोट कई दिनों, महीनों या वर्षों तक भी चल सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है ARMY का फुलफॉर्म, बता दिया कहलाएंगे धुरंधर

ऐसी और स्टोरीज देखें