Aug 4, 2024
Credit: Instagram
ऐसे में आज हम जानेंगे की पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh Education) कितने पढ़े लिखे हैं?
पीआर श्रीजेश का जन्म 8 मई 1988 को केरल के एर्नाकुलम जिले के एक गांव में हुआ था।
श्रीजेश के पिता का नाम पी.वी. रवींद्रन है और वह एक किसान हैं। वहीं, उनकी मां का नाम उषा है।
एजुकेशन की बात करें तो श्रीजेश ने सेंट एंटनी के लोअर प्राइमरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। फिर छठीं तक की पढ़ाई उन्होंने सेंट जोसेफ हाई स्कूल से की।
इसके बाद उन्होंने केरल के श्री नारायण कॉलेज से इतिहास विषय में ग्रैजुएशन किया है।
पढ़ाई के साथ ही उन्होंने तिरुवनंतपुरम के जीवी राजा स्पोर्ट्स स्कूल में स्प्रिंट, लंबी कूद और वॉलीबॉल में भाग लिया।
श्रीजेश के हुनर को उनके कोच जयकुमार ने पहचाना और उन्हें गोलकीपिंग करने का सुझाव दिया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स