Apr 7, 2024
Credit: Canva
दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2019 बैच के IAS नवीन तंवर को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि सीबीआई ने IAS नवीन को किसी और के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा था।
तंवर पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में झांसी के अमित सिंह की जगह फर्जी कैंडीडेट के तौर पर आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम दिया था।
कोर्ट ने मामले के 9 साल बाद मार्च 2024 में फैसला सुनाया और नवीन समेत 6 अन्य लोगों को दोषी पाया।
बता दें कि कोर्ट में इस मामले में मुकदमा चलने के दौरान ही नवीन अपनी पढ़ाई में भी जुटे रहे थे।
नवीन करीब चार साल की मेहनत के बाद साल 2019 में UPSC Exam क्रैक करके IAS बने थे।
Credit: iStock
नोएडा के रहने वाले नवीन तंवर फिलहाल हिमाचल प्रदेश में अपर जिलाधिकारी (ADM) के तौर पर तैनात थे।
उन्हें हाल ही में चंबा में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर/प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स