Apr 7, 2024

​कौन हैं IAS Naveen Tanwar, जिन्होंने दूसरे की जगह दिया IBPS Clerk एग्जाम​

अंकिता पांडे

​हिमाचल कैडर के IAS अधिकारी नवीन तंवर इन दिनो सुर्खियों में बने हुए हैं।​

Credit: Canva

UP Board Result 2024 Date

​​निलंबित हुए IAS नवीन​

​दरअसल, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2019 बैच के IAS नवीन तंवर को निलंबित कर दिया है।​

Credit: Canva

​​​दूसरे की जगह दिया एग्जाम​

​बता दें कि सीबीआई ने IAS नवीन को किसी और के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा था।​

Credit: Canva

​​आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम​

​तंवर पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में झांसी के अमित सिंह की जगह फर्जी कैंडीडेट के तौर पर आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम दिया था।​

Credit: Canva

​​नवीन को पाया दोषी​

​कोर्ट ने मामले के 9 साल बाद मार्च 2024 में फैसला सुनाया और नवीन समेत 6 अन्य लोगों को दोषी पाया।​

Credit: Canva

​​यूपीएससी एग्जाम की तैयारी​

​बता दें कि कोर्ट में इस मामले में मुकदमा चलने के दौरान ही नवीन अपनी पढ़ाई में भी जुटे रहे थे।​

Credit: Canva

​​चार साल के बाद बने IAS​

​नवीन करीब चार साल की मेहनत के बाद साल 2019 में UPSC Exam क्रैक करके IAS बने थे।​

Credit: iStock

​​नोएडा से ताल्लुक​

​नोएडा के रहने वाले नवीन तंवर फिलहाल हिमाचल प्रदेश में अपर जिलाधिकारी (ADM) के तौर पर तैनात थे।​

Credit: iStock

​​एडिशनल डिप्टी कमिश्नर का पद​

​उन्हें हाल ही में चंबा में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर/प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली थी।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में एक नहीं 5 बार मनाया जाता है नया साल, जानें कब और क्यों

ऐसी और स्टोरीज देखें