May 15, 2024
Credit: istock/Facebook
खान सर के अनुसार, भारतीय रेलवे का सबसे ऊंचा पद जनरल मैनेजर का होता है। जनरल मैनेजर जोन लेवल पर नियुक्त किए जाते हैं।
एक वीडियो में खान सर बताते हैं कि भारतीय रेलवे को 19 जोन में बांटा गया है। पहले यह 17 था फिर 18 हुआ और अब 19 है।
रेलवे के सबसे ऊंचे पद पर तैनात जनरल मैनेजर के अंडर में कई डिवीजन आते हैं।
रेलवे में इस समय 70 डिवीजन होते हैं, हर डिवीजन पर डिवीजनल रेलवे मैनेजर तैनात होते हैं।
डिवीजन पर तैनात डिवीजनल रेलवे मैनेजर की रिपोर्टिंग जनरल मैनेजर के हाथ में होती है।
जनरल मैनेजर का पद इतना ऊंचा होता है कि किसी ऑफिशियल दौरा के लिए वो 3 बॉगी की पर्सनल ट्रेन लेकर चलते हैं।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, रेलवे जनरल मैनेजर के पद पर तैनात अधिकारी की सैलरी सालाना 27.8 लाख से 43.8 लाख रुपये तक होती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स