May 15, 2024

इस रेलवे अधिकारी की पावर देख चौक जाएंगे, लेकर चलते हैं पर्सनल ट्रेन

Ravi Mallick

भारतीय रेलवे का नाम दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले विभाग में शामिल है। इसमें लाखों कर्मचारी काम करते हैं।

Credit: istock/Facebook

Who is Varanasi DM?

रेलवे का सबसे ऊंचा पद

खान सर के अनुसार, भारतीय रेलवे का सबसे ऊंचा पद जनरल मैनेजर का होता है। जनरल मैनेजर जोन लेवल पर नियुक्त किए जाते हैं।

Credit: istock/Facebook

रेलवे के कितने जोन है?

एक वीडियो में खान सर बताते हैं कि भारतीय रेलवे को 19 जोन में बांटा गया है। पहले यह 17 था फिर 18 हुआ और अब 19 है।

Credit: istock/Facebook

जनरल मैनेजर का पावर

रेलवे के सबसे ऊंचे पद पर तैनात जनरल मैनेजर के अंडर में कई डिवीजन आते हैं।

Credit: istock/Facebook

डीआरएम

रेलवे में इस समय 70 डिवीजन होते हैं, हर डिवीजन पर डिवीजनल रेलवे मैनेजर तैनात होते हैं।

Credit: istock/Facebook

DRM की रिपोर्टिंग

डिवीजन पर तैनात डिवीजनल रेलवे मैनेजर की रिपोर्टिंग जनरल मैनेजर के हाथ में होती है।

Credit: istock/Facebook

लेकर चलते हैं पर्सनल ट्रेन

जनरल मैनेजर का पद इतना ऊंचा होता है कि किसी ऑफिशियल दौरा के लिए वो 3 बॉगी की पर्सनल ट्रेन लेकर चलते हैं।

Credit: istock/Facebook

कितनी होती है सैलरी?

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, रेलवे जनरल मैनेजर के पद पर तैनात अधिकारी की सैलरी सालाना 27.8 लाख से 43.8 लाख रुपये तक होती है।

Credit: istock/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिला निर्वाचन अधिकारी कौन होता है, जिसके सामने खड़े होकर PM ने किया नामांकन

ऐसी और स्टोरीज देखें