Jul 19, 2023

​कॉमर्स के छात्र के लिए सरकारी नौकरी​

नीलाक्ष सिंह

​कॉमर्स वालों के ​लिए सरकारी नौकरी​

वाणिज्य छात्रों के लिए कुछ बेहतरीन सरकारी नौकरियों उपलब्ध है, वे वित्त, बैंकिंग, अर्थशास्त्र, लेखांकन और टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन में नौकरी तलाश सकते हैं।

Credit: canva

​प्रोबेशनरी ऑफिसर​

IBPS समय समय पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए नौकरी निकालती है, जिन पर कॉमर्स से ग्रेजुएट भी अप्लाई कर सकते हैं।

Credit: canva

​IRS​

कॉमर्स के छात्र सिविल सेवा परीक्षा पास करके बड़ी व शानदार नौकरी पा सकते हैं जैसे IRS, यह देश में कर कानूनों और विनियमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Credit: canva

​IAS​

यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के जरिये IAS, बना सकता है, एक आईएस के पास जिले के सभी विभाग की जिम्मेदारी होती है.

Credit: canva

​IPS​

संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है, इसमें जिन्हें IAS रैंक के बाद IPS बनने का मौका दिया जाता है।

Credit: canva

​IES​

सिविल सेवा परीक्षा के जरिये ज्यादातर लोग IAS, IPS ही जानते हैं, लेकिन IES की नौकरी सबसे सम्मानजनक नौकरी में से एक है, एक IES सरकार को आर्थिक सलाह और नीति सिफारिशें देता है।

Credit: canva

​एसबीआई क्लर्क​

भारतीय स्टेट बैंक परीक्षा को पास करके आप क्लर्क के पद से करियर की शुरुआत कर सकते हैं, भारत में ​बैंकिंग कर्मचारी बनने की होड़ काफी ज्यादा है, क्योंकि इसमें सम्मान के साथ पैसा भी है।

Credit: canva

​LIC AAO​

आपने LIC AAO परीक्षा के बारे में सुना होगा, इसके जरिये एक कॉमर्स स्टूडेंट अधिकारी पद पा सकता है, एएओ का कार्य प्रशासनिक और लिपिकीय कार्यों को संभालना है।

Credit: canva

​रेलवे​

भारत में हर युवा रेलवे में आराम की नौकरी चाहता है, यदि आप कॉमर्स स्टूडेंट हैं, तो बी.कॉम के बाद भारतीय रेलवे में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​यूपी का ये गांव बना IAS-IPS की फैक्ट्री, यहां हर घर में एक अधिकारी ​

ऐसी और स्टोरीज देखें