Feb 1, 2024

​देश के इस नामी कॉलेज से पढ़े हैं Google CEO सुंदर पिचाई, जानें फीस व कैसे मिलेगा एडमिशन​

अंकिता पांडे

​गूगल सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।​

Credit: Twitter

CUET PG 2024

​​लाखों युवाओं की प्रेरणा​

​सुंदर पिचाई भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।​

Credit: Twitter

​​​भारत से हुई पढ़ाई​

​आपको शायद ही पता होगा कि उन्होंने भारत के ही स्कूल और कॉलेज से पढ़ाई की है।​

Credit: Twitter

​​​इस स्कूल से हुई पढ़ाई​

​सुंदर पिचाई ने जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आईआईटी मद्रास के वाना वाणी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है।​

Credit: Twitter

​​IIT से ली डिग्री​

​फिर उन्होंने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।​

Credit: Twitter

​​विदेश से पढ़ाई​

​सुंदर पिचाई ने इसके बाद कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम.एस. किया है।​

Credit: Twitter

​​एमबीए की डिग्री​

फिर उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए कि डिग्री भी ली है​

Credit: Twitter

​​एक सेमेस्टर की फीस​

​बता दें कि आईआईटी खड़गपुर में बीई या बीटेक के एक सेमेस्टर की फीस लगभग 1 लाख 48 हजार रुपये है।​

Credit: Twitter

​​​जेईई एडवांस्ड करना होगा पास​

स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन ले सकते हैं।​

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दोस्तों को भूलकर ना बताएं ये बात, फिजिक्स वाला ने बताया सफलता का मूलमंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें