Apr 2, 2024

इंटरव्यू में फंसा सवाल, बताइए ऐसा कौन सा फल है, जिसमें न बीज होता है न छिलका

नीलाक्ष सिंह

वायरल सवाल

इंटरनेट पर वायरल इस सवाल का जवाब गिने चुने लोग ही दे पा रहे हैं, क्या आपको आता है इसका आंसर।

Credit: canva

आईक्यू

इस तरह के सवाल ज्यादातर आईक्यू चेक करने के लिए होते हैं, इसलिए पूरी कोशिश करिये कि कौन सा है यह फल।

Credit: canva

अनोखा नहीं कॉमन फल

बता दें यह कोई अनोखा फल नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से मिलने वाला कॉमन फल है, इसे खूब मजे से खाया जाता है।

Credit: canva

तोड़ा धोया और खाया

इसकी यही खासियत इसे सबसे अलग बनाती है, पेड़ से तोड़ा और धोकर खाना शुरू कर दिया।

Credit: canva

कहां तक दिमाग लगा पाए?

न अंदर बीज निकलने का झंझट न छिलका निकालने की जरूरत, बस स्वाद लेते जाइए। खैर, आप कहां तक दिमाग लगा पाए।

Credit: canva

ब्रेन क्विज

इस ब्रेन क्विज के लिए ज्यादा समय नहीं लीजिए, क्योंकि जल्दी आंसर करने की काबिलियत ही बताती है आप दिमाग कितना तेज है।

Credit: canva

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स

बता दें, पहेलियां दिमाग को सक्रिय करती है, और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को भी बढ़ाती हैं, इसलिए इन्हें सॉल्व करने की आदत अच्छी मानी जाती है।

Credit: canva

स्किल्स बढ़ाने में मददगार

बच्चें हो या बूढ़े सभी को ऐसे सवालों से रुबरु होना चाहिए, क्योंकि यह आपकी स्किल्स को बढ़ाने में मददगार हैं। चलिए जवाब जानते हैं।

Credit: canva

जवाब

शहतूत

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यह सरकारी स्कूल है टॉपर्स की फैक्ट्री, मुश्किल ही मिलता है एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें