Apr 2, 2024
इंटरनेट पर वायरल इस सवाल का जवाब गिने चुने लोग ही दे पा रहे हैं, क्या आपको आता है इसका आंसर।
Credit: canva
इस तरह के सवाल ज्यादातर आईक्यू चेक करने के लिए होते हैं, इसलिए पूरी कोशिश करिये कि कौन सा है यह फल।
बता दें यह कोई अनोखा फल नहीं है, बल्कि सामान्य रूप से मिलने वाला कॉमन फल है, इसे खूब मजे से खाया जाता है।
इसकी यही खासियत इसे सबसे अलग बनाती है, पेड़ से तोड़ा और धोकर खाना शुरू कर दिया।
न अंदर बीज निकलने का झंझट न छिलका निकालने की जरूरत, बस स्वाद लेते जाइए। खैर, आप कहां तक दिमाग लगा पाए।
इस ब्रेन क्विज के लिए ज्यादा समय नहीं लीजिए, क्योंकि जल्दी आंसर करने की काबिलियत ही बताती है आप दिमाग कितना तेज है।
बता दें, पहेलियां दिमाग को सक्रिय करती है, और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को भी बढ़ाती हैं, इसलिए इन्हें सॉल्व करने की आदत अच्छी मानी जाती है।
बच्चें हो या बूढ़े सभी को ऐसे सवालों से रुबरु होना चाहिए, क्योंकि यह आपकी स्किल्स को बढ़ाने में मददगार हैं। चलिए जवाब जानते हैं।
शहतूत
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स