​​​लड़की का नाम 12-01-2001 दिमाग है तो करें डिकोड​​

नीलाक्ष सिंह

Oct 22, 2023

​मैथ्स में मिला जवाब​

किसी लड़की का नाम पूछने पर जवाब में हिंदी के अलावा अंग्रेजी नाम की भी उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन मैथ्स में नाम है तो क्या करेंगे?

Credit: canva

​12-01-2001​

एक लड़की से जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने गणित में उत्तर दिया और कहा '12-01-2001' अब इसे 1 मिनट में डिकोड करें।

Credit: canva

​विद्वान के लिए है यह सवाल​

अच्छे अच्छे विद्वान भी इसे तय समय पर सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं, और सिर पकड़ के बैठे जा रहे हैं।

Credit: canva

​कॉमन नाम है​

बता दें, इसे डिकोड करने पर लड़की का नाम हिंदी में व बेहद सरल आएगा, डिकोडर ही नहीं 10वीं का बच्चा भी लगा सकता है दिमाग

Credit: canva

​दो अक्षर का है नाम​

हिंट के तौर पर यह भी बता देते हैं कि लड़की का नाम कॉमन है और दो अक्षर का है।

Credit: canva

​शेयर करें​

अगर अब भी डिकोड नहीं हुआ तो इसे दोस्तों या क​रीबियों से शेयर करके जरूर पूछें कि उन्हें कितना समय लग रहा है।

Credit: canva

​यह रहा जवाब​

लड़की का नाम है लता, आइये जानें कैसे?

Credit: canva

​डिकोड​

इंग्लिश अल्फाबेट में 12वां लेटर — L, पहला लेटर (1) — A, 20वां लेटर — T और पहला लेटर (1) — A आता है, अब बताइये हुआ न लता (LATA)

Credit: canva

​ऐसे करें सॉल्व​

इसमें आपको पहले दो दो डिजिट में 12-01-20-01 अंकों को करना है अब यह निकालना था ​कि किस डिजिट पर अंग्रेजी अल्फाबेट आता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस स्कूल से पढ़ी हैं आराध्या बच्चन की मम्मी ऐश्वर्या, जानें कितनी थी School फीस

ऐसी और स्टोरीज देखें