Oct 22, 2023
किसी लड़की का नाम पूछने पर जवाब में हिंदी के अलावा अंग्रेजी नाम की भी उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन मैथ्स में नाम है तो क्या करेंगे?
Credit: canva
एक लड़की से जब उसका नाम पूछा गया, तो उसने गणित में उत्तर दिया और कहा '12-01-2001' अब इसे 1 मिनट में डिकोड करें।
Credit: canva
अच्छे अच्छे विद्वान भी इसे तय समय पर सॉल्व नहीं कर पा रहे हैं, और सिर पकड़ के बैठे जा रहे हैं।
Credit: canva
बता दें, इसे डिकोड करने पर लड़की का नाम हिंदी में व बेहद सरल आएगा, डिकोडर ही नहीं 10वीं का बच्चा भी लगा सकता है दिमाग
Credit: canva
हिंट के तौर पर यह भी बता देते हैं कि लड़की का नाम कॉमन है और दो अक्षर का है।
Credit: canva
अगर अब भी डिकोड नहीं हुआ तो इसे दोस्तों या करीबियों से शेयर करके जरूर पूछें कि उन्हें कितना समय लग रहा है।
Credit: canva
लड़की का नाम है लता, आइये जानें कैसे?
Credit: canva
इंग्लिश अल्फाबेट में 12वां लेटर — L, पहला लेटर (1) — A, 20वां लेटर — T और पहला लेटर (1) — A आता है, अब बताइये हुआ न लता (LATA)
Credit: canva
इसमें आपको पहले दो दो डिजिट में 12-01-20-01 अंकों को करना है अब यह निकालना था कि किस डिजिट पर अंग्रेजी अल्फाबेट आता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स