सनी पाजी की 'बहू' है इतनी पढ़ी लिखी, गदर 2 से बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार

कुलदीप राघव

Aug 10, 2023

2001 में आई थी गदर

साल 2001 में निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म गदर बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।

Credit: Instagram

पढ़ें आज की बड़ी ख़बरें

सनी और अमीषा आए थे साथ

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने लीड रोल निभाया था। वहीं, उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं।

Credit: Instagram

ऐसे थे किरदार

भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुई इस प्रेम कहानी में सनी देओल का नाम तारा सिंह था और अमीषा का नाम सकीना था।

Credit: Instagram

22 साल बाद आ रहा अगला पार्ट

22 साल पहले रिलीज हुई मूवी गदर का दूसरा पार्ट यानी Gadar 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी!

Credit: Instagram

गदर 2 की कास्ट

फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर नजर आएंगी।

Credit: Instagram

सिमरत कौर का रोल

सिमरत कौर मूवी में सनी देओल की बहू का रोल निभाएंगी। जानें वो कितनी पढ़ी लिखी हैं।

Credit: Instagram

कौन हैं सिमरत कौर

सिमरत कौर ने 2017 में तेलुगू फिल्म Prematho Mee Karthik से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'परिचयम', 'सोनी' और 'डर्टी हरी' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

Credit: Instagram

बीएएसी कंप्यूटर साइंस

सिमरत ने मुंबई के Don Bosco Institute of Technology कॉलेज से B.Sc. Computer Science की डिग्री प्राप्त की है।

Credit: Instagram

चॉकलेट के विज्ञापन में आईं नजर

सिमरत कौर का जन्म 6 जुलाई 1997 को भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कैडबरी के विज्ञापन में एक छोटी सी भूमिका से की थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​विराट कोहली और Dhoni की मार्कशीट, जानें 10वीं में किसे मिले थे ज्यादा नंबर​

ऐसी और स्टोरीज देखें