Mar 8, 2024
इसमें कोई शक नहीं बच्चे बहुत क्रिएटिव होते हैं, कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में खूब मन लगता है, तो कुछ औसत और कुछ शरारती होते हैं।
Credit: canva
ऐसे ही एक लड़के ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए कुछ नया करने की सोची, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होगा कि टीचर क्या करेंगे।
Credit: canva
परीक्षाओं का सीजन चल रहा है। हिंदी न्यूज 18 की खबर के अनुसार, एक छात्र की कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
Credit: canva
एक छात्र ने उत्तर की जगह फिल्म का गाना 'भगवान है कहाँ रे तू' लिख दिया।
Credit: canva
कुल दो सवालों के जवाब में गाना लिखा गया है, पहला गाना 3 इडियट्स का Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain था।
Credit: canva
और दूसरा गाना पीके फिल्म का 'भगवान है कहां रे तू' लिख दिया गया। जानें टीचर की क्या रही प्रतिक्रिया
Credit: canva
आपको लग रहा होगा टीचर ने पेज फाड़ दिया होगा, या सब काट दिया होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Credit: canva
टीचर ने धैर्य दिखाते हुए रिमार्क किया ‘और भी उत्तर (गाने) लिखने चाहिए थे, विचार अच्छा है, लेकिन काम नहीं कर रहा’
Credit: canva
बता दें, इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर इसे शेयर किया गया है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स