Sep 9, 2023
Credit: Twitter
ऐसी ही एक कहानी है नेल्लायाप्पन बी की जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से जीवन में कामयाबी पाई है।
नेल्लायाप्पन बी नागालैंड मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) हैं।
नेल्लायाप्पन बी ने एक्स अकाउंट पर अपने नए और पुराने घर की फोटो शेयर की है।
इस पोस्ट में एक तस्वीर उनके पुराने छप्पर वाले घर और दूसरी तस्वीर नए बंगले की है।
नेल्लायाप्पन ने बताया कि छप्पर वाले घर में वह अपने माता-पिता और चार भाई-बहनों के साथ लगभग 30 साल तक रहे।
अपने पोस्ट में नेल्लायाप्पन ने लिखा कि शिक्षा, समर्पण और कड़ी मेहनत के जरिए उन्हें जीवन में सफलता हासिल हुई।
नेल्लायाप्पन ने फिजिक्स में BSc और MSc किया और फिर BEd की डिग्री हासिल करके बतौर टीचर करियर की शुरुआत की थी।
वर्तमान में नेल्लायप्पन बी सीएम के विशेषाधिकारी होने के साथ ही स्कूल एजुकेशन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भी हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स