ब्यूटी विद ब्रेन हैं पाकिस्तान की ये 5 बहनें, UPSC जैसा एग्जाम पास कर बनीं कलेक्टर

कुलदीप राघव

Mar 13, 2024

पांच बेटियां PAS

पाकिस्‍तान में मलिक मोहम्मद रफीक अवान की 5 बेटियां लैला मलिक शेर, शेरीन मलिक शेर, सस्सी मलिक शेर, मारवी मलिक शेर और जोहा मलिक शेर PAS हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

Bihar Board Result

कहां रहता है परिवार

रावलपिंडी में मलिक मोहम्मद रफीक अवान का परिवार रहता है, जो मूलरूप से पाकिस्‍तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के हरिपुर जिले के गांव मूरती मैरा से है।

Credit: Instagram/Pixabay

लैला मलिक शेर- 2008

पाकिस्‍तान में संघीय लोक सेवा आयोग (FPSC) की सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CSS) परीक्षा करने वाले पीएएस अधिकारी बनते हैं। सबसे पहले 2008 में लैला मलिक शेर ने यह परीक्षा पास की।

Credit: Instagram/Pixabay

शिरीन मलिक- 2010

दूसरी बेटी शिरीन मलिक शेर ने साल 2010 पाकिस्तान की सिविल सेवा परीक्षा पास की।

Credit: Instagram/Pixabay

सस्सी मलिक शेर- 2017

तीसरी बेटी सस्सी मलिक शेर ने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई।

Credit: Instagram/Pixabay

मरवी मलिक शेर-2017

रफीक अवान की चौथी बेटी मरवी मलिक शेर ने साल 2017 में सफलता पाई।

Credit: Instagram/Pixabay

जोहा मलिक शेर-2019

रफीक अवान की पांचवीं व सबसे छोटी बेटी जोहा मलिक शेर ने सीएसएस 2019 में सफलता पाई है, जिसका रिजल्ट 17 जून 2020 को घोषित किया गया था।

Credit: Instagram/Pixabay

एजुकेशन

सभी बहनों ने शुरुआती शिक्षा सेंट ऐनी प्रेजेंटेशन कॉन्‍वेंट हाई स्‍कूल रावलपिंडी से हासिल की। सबसे बड़ी लैला मलिक शेर ने अंग्रेजी साहित्‍य में मास्‍टर किया। दूसरे नंबर की बहन शेरीन मलिक ने बीए करने के बाद इंटरनेशनल संबंधों पर मास्‍टर डिग्री ली।

Credit: Instagram/Pixabay

कौन सी डिग्री

तीसरे नंबर की बहन सस्‍सी मलिक शेर ने गोमल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। चौथी बहन मारवी मलिक शेर ने समाजशास्‍त्र में पीजी किया। सबसे छोटी बहन जोहा मलिक शेर के पास आईआर में मास्‍टर की डिग्री है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पढ़े लिखे हैं हरियाणा के नए CM नायब सिंह सैनी

ऐसी और स्टोरीज देखें