पानीपत की पहली लड़ाई कब और किसके बीच हुई, किसकी हुई जीत

Neelaksh Singh

Sep 22, 2024

पानीपत की पहली लड़ाई

पहले यह जान लें, ​कि पानीपत हरियाणा में एक जगह है, और यहां एक नहीं बल्कि इतिहास में तीन बड़ी लड़ाइयां लड़ी जा चुकी हैं।

Credit: Meta-AIand-Canva

मिलिये NEET टॉपर वेदिका से

पानीपत का युद्ध 1

लेकिन आज हम जानेंगे जानेंगे पानीपत का युद्ध 1, प्रतियोगी परीक्षा में सबसे ज्यादा इसी से सवाल पूछे जाने की संभावना रहती है।

Credit: Meta-AIand-Canva

CTET और TET में अंतर

पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई थी

पानीपत की पहली लड़ाई शुरू होने की तारीख 21 अप्रेल, 1526 थी।

Credit: Meta-AIand-Canva

पानीपत की पहली लड़ाई किसके बीच हुई

पानीपत की पहली लड़ाई मुगल बादशाह बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोधी के बीच हुई थी।

Credit: Meta-AIand-Canva

कौन था बाबर

भारत में पहला मुगल शासक बाबर था। उसने फरगना (तब का अफगानिस्तान) से आकर भारत के शासक इब्राहिम लोधी से युद्ध किया।

Credit: Meta-AIand-Canva

पानीपत के पहले युद्ध की खासियत

First Battle of Panipat (पानीपत का प्रथम युद्ध) बहुत ही विधवंशक था, क्योंकि पहली बार किसी बाहरी ने तोपों और बारूद का इस्तेमाल किया था।

Credit: Meta-AIand-Canva

8

कहते हैं इब्राहिम लोधी का डंका बजता था, और उसे हराना आसान नहीं था, यह बात बाबर भी जानता था, इसलिए उन्होंने कुछ नया तरीका अपनाया।

Credit: Meta-AIand-Canva

ऐसे जीता बाबर ने पानीपत का युद्ध

बाबर ने खुद भी इससे पहले तोपो और बारूद का इस्तेमाल नहीं किया था, यही नहीं भारत में भी हमेशा से तलवारों से युद्ध लड़ा गया था, ऐसे में लड़ाई बाबर के पक्ष में चली गई।

Credit: Meta-AIand-Canva

10

पानीपत के युद्ध का कारण दिल्ली की गद्दी थी। दरअसल, पानीपत दिल्ली के पास है, इसलिए इसे जीतकर दिल्ली पर नियंत्रण हासिल किया जा सकता था।

Credit: Meta-AIand-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के इस रेलवे स्टेशन से पूरे भारत में कहीं भी जा सकेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें