​दम है तो 30 सेकेंड में पता करिये, कुत्ता बिल्ली और खरगोश का वजन​

नीलाक्ष सिंह

Sep 23, 2023

​चित्र में हैं कुत्ता बिल्ली और खरगोश​

चित्र में कुत्ता बिल्ली और खरगोश है, आपको तीनों जानवर का सटीक वजन पता करना है। बता दें, चित्र में ही आंसर भी छिपा है।

Credit: bhavinionline

दिमाग वालो के लिए है यह गेम

यह ब्रेन गेम केवल दिमाग वालो के लिए है। महज थोड़ा दिमाग लगाकर इस मजेदार फन एक्टिविटी को आधे मिनट में सॉल्व किया जा सकता है।

Credit: bhavinionline

​30 सेकेंड में देना है जवाब​

इस ब्रेन गेम में आंसर की भी छिपा है, तो 30 सेकेंड बहुत है इसे सॉल्व करने के लिए। तेज दिमाग वालों के लिए यह चुटकियों का खेल है।

Credit: bhavinionline

​बिल्ली और खरगोश का वजन 10 किग्रा​

पहले चित्र में बिल्ली और खरगोश दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।

Credit: bhavinionline

​कुत्ता और खरगोश का वजन 20 किग्रा​

दूसरे चित्र में कुत्ता और​ खरगोश दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 20 किलो है।

Credit: bhavinionline

​कुत्ता और बिल्ली का वजन 24 किग्रा​

तीसरे चित्र में कुत्ता और बिल्ली है, इन दोनों का वजन मिलाकर 24 किलो है।

Credit: bhavinionline

​क्या होगा तीनों का कुल वजन​

चौथे चित्र में तीनों जानवर हैं, अब आपको अंदाजे से उस डिजिट को लेना है, जिससे सभी का वजन ज्ञात हो जाए। चलिये सॉल्व करते हैं

Credit: bhavinionline

​ऐसे करें सॉल्व​

पहले चित्र में मान लीजिए बिल्ली 7 तो खरगोश 3 किलो का हुआ यानी दोनों का वजन 10 किलो, अब दूसरे चित्र को सॉल्व करने से पहले हमें पता है कि खरगोश 3 किग्रा है तो कुत्ते का वजन हुआ 17 किग्रा।

Credit: bhavinionline

​आंसर है 27 किग्रा​

आंसर है 27 किग्राअब तीसरे चित्र में कुत्ता व बिल्ली है, इसमें से हमें कुत्ते का वजन (17 किग्रा) पता चल गया है यानी बिल्ली का वजन हुआ 7 किग्रा। अब तीनों का वजन जोड़ने पर आएगा कुल 27 किग्रा

Credit: bhavinionline

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​यूपी की बेटी को माइक्रोसॉफ्ट में मिला लाखों का पैकेज, हिंदी मीडियम से की थी पढ़ाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें