Apr 14, 2023
इस बार किसी शब्द को नहीं, बल्कि नंबर को ढूंढना है, लेकिन चैलेंज आसान नहीं होने वाला है तभी 99 प्रतिशत तक लोग फेल रहे हैं।
गेम का विनर बनना है तो दो जगह से 1227 को ढूंढिए, लेकिन महज 15 सेकेंड में। बता दें, यह कोई इल्यूजन नहीं बल्कि एक तरह का ब्रेन टेस्ट या ब्रेन टीजर है।
इस ब्रेन टेस्ट में सिर्फ वहीं विनर बन सकता है, तो नजरों और दिमाग के बीच अच्छी तालमेल बैठा सकता है।
इंटरनेट पर इस तरह की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, लोग चैलेंज ले रहे हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर 15 सेकेंड में कामयाब नहीं हो रहे।
इस बार एक हिंट भी दिया जाएगा, आपको केवल आखिरी डिजिट को पकड़ कर चलना है और आप जल्दी आंसर तक पहुंच पाएंगे।
यदि 15 सेकेंड में कामयाब नहीं हो रहे हैं तो दोस्तों से शेयर करें, और उनसे पूछिए कि उन्हें कितना समय लगा?
ज्यादाता ब्रेन टीजर में एक जगह से ढूंढने के लिए कहा जाता है, लेकिन इस गेम में आपको दो जगह से 1227 ढूंढना है, तभी विनर बन पाएंगे।
इस तरह के गेम का एक शैक्षिक उद्देश्य है, जिसके तहत छात्रों में सोचने का कौशल, समस्या को सुलझाने की क्षमता विकसित होती है। अगले पेज पर देखें आंसर
सर्कल देखें
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स