By: नीलाक्ष सिंह

15 सेकेंड में दो जगह ढूंढना है 1227​

Apr 14, 2023

​99 प्रतिशत हो रहे फेल​

इस बार किसी शब्द को नहीं, बल्कि नंबर को ढूंढना है, लेकिन चैलेंज आसान नहीं होने वाला है तभी 99 प्रतिशत तक लोग फेल रहे हैं।

Credit: fresherlive

​डबल चैलेंज​

गेम का विनर बनना है तो दो जगह से 1227 को ढूंढिए, लेकिन महज 15 सेकेंड में। बता दें, यह कोई इल्यूजन नहीं बल्कि एक तरह का ब्रेन टेस्ट या ब्रेन टीजर है।

Credit: fresherlive

​ब्रेन टेस्ट​

इस ब्रेन टेस्ट में सिर्फ वहीं विनर बन सकता है, तो नजरों और दिमाग के बीच अच्छी तालमेल बैठा सकता है।

Credit: fresherlive

​वायरल है तस्वीर​

इंटरनेट पर इस तरह की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, लोग चैलेंज ले रहे हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर 15 सेकेंड में कामयाब नहीं हो रहे।

Credit: fresherlive

​मिलेगा हिंट​

इस बार एक हिंट भी दिया जाएगा, आपको केवल आखिरी डिजिट को पकड़ कर चलना है और आप जल्दी आंसर तक पहुंच पाएंगे।

Credit: fresherlive

​दोस्तों से करें शेयर​

यदि 15 सेकेंड में कामयाब नहीं हो रहे हैं तो दोस्तों से शेयर करें, और उनसे पूछिए कि उन्हें कितना समय लगा?

Credit: fresherlive

​एक नहीं दो जगह से ढूंढना है 1227​

ज्यादाता ब्रेन टीजर में एक जगह से ढूंढने के लिए कहा जाता है, लेकिन इस गेम में आपको दो जगह से 1227 ढूंढना है, तभी विनर बन पाएंगे।

Credit: fresherlive

​इस गेम से क्या होता है फायदा​

इस तरह के गेम का एक शैक्षिक उद्देश्य है, जिसके तहत छात्रों में सोचने का कौशल, समस्या को सुलझाने की क्षमता विकसित होती है। अगले पेज पर देखें आंसर

Credit: fresherlive

​यह रहा आंसर​

सर्कल देखें

Credit: fresherlive

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेंट स्टीफंस और IIT से पढ़े हैं STF के एडीजी अमिताभ यश, 150 बदमाशों को कर चुके हैं ढेर

ऐसी और स्टोरीज देखें